इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की समाप्ति के बाद अब वक्त है इंटरनेशनल क्रिकेट की ओर रुख करने का। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ( WTC Final) खेला जाएगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए हैं। उन्होंने नेट्स पर पसीना भी बहाना शुरू कर दिया। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों ने ओवल में ऐसा ही प्रदर्शन किया तो 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी भारत आएगी।
टीम इंडिया 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद से सूखा जारी है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टीम चैंपियन बनी थी। इंग्लैंड में ही टीम चैंपियन बनी थी। आईपीएल 2023 में ओपनर शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि; फॉर्मेट अलग होगा, लेकिन फॉर्म अच्छा हो तो टी20, वनडे और टेस्ट से कोई फर्क नहीं पड़ता।
शुभमन गिल – गुजरात टाइटंस और टीम इंडिया के ओपनर के लिए साल 2023 अबतक शानदार गुजरा है। आईपीएल 2023 में उन्होंने 3 शतक जमाए और 890 रनों के साथ ऑरेंज कैप अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट, टी20 क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में शतक जमाया था। डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनकी फॉर्म टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी।
विराट कोहली – विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने लीग स्टेज में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के आखिरी दो मैचों में शतक जड़ा। हालांकि; टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। उन्होंने 14 मैच में 639 रन बनाए। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आखिरी मैच में शतक जड़ा था। वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।
अजिंक्य रहाणे – अजिंक्य रहाणे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 में प्रदर्शन किया था। 14 मैचों में 32.60 के औसत और 172.49 के स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए। इससे पहले उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने मुंबई के लिए 7 मैच की 11 पारियो में 57.63 के औसत से 634 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा। इस प्रदर्शन के बदौलत उनकी टीम इंडिया की वापसी हुई।
मोहम्मद शमी – जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी डब्ल्यूटीसी फाइनल में पेस अटैक की अगुआई करेंगे। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पर्पल कैप अपने नाम किया। उन्होंने 17 मैच में 28 विकेट झटके।
मोहम्मद सिराज – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 14 मैच में 19 विकेट लिए। इंग्लैंड में सिराज का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। पिछले इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। डब्ल्यूटीसी फाइनल में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी तो ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब होना तय है।