IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के विवादित तरीके से आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और दिग्गजों के बीच एक नई जंग शुरू हो गई है। कुछ का कहना है कि गिल को लेकर थर्ड अंपायर का फैसला सही था वहीं कुछ ने इस बेईमानी बताया। इस बीच महेंद्र सिंह धोनी के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स में खेलने वाले कीवी खिलाड़ी डेवन कॉनवे गिल के समर्थन में उतरे हैं।
शुभमन गिल के कैच पर शुरू हुआ विवाद
गिल जब 18 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब स्कॉट बोलैंड की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर गली में ग्रीन के बाईं ओर गई जिन्होंने जमीन से एक इंच ऊपर कैच लपका। ग्रीन इसके तुरंत बाद जश्न मनाने लगे। इस दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज क्रीज पर खड़ा रहा। तीसरे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने इसके बाद गिल को आउट करार दिया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने निराशा में ‘नहीं’ चिल्लाया जबकि द ओवल के स्टैंड में चारों ओर ‘धोखा, धोखा’ के नारे लगे।
कॉनवे ने शुभमन गिल को बताया नॉटआउट
कॉनवे ने ट्विटर पर कैमरन ग्रीन के कैच की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘थर्ड अंपायर का फैसला हैरान करने वाला था। यह साफ तौर नॉटआउट था।’ कॉनवे के अलावा भी कई दिग्गजों ने थर्ड अंपायर के फैसले को गलत बताया और कहा कि गिल को नाबाद रहना चाहिए था।
रिकी पोंटिंग ने थर्ड अंपायर को बताया सही
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के चौथे दिन भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का कैच लेते समय हरफनमौला कैमरून ग्रीन के हाथ से गेंद एक समय जमीन को छू गई थी लेकिन उन्होंने इस दौरान तीसरे अंपायर को सही फैसला लेने का श्रेय दिया। भारत के पूर्व स्पिनर और इस मैच में कमेंटेटर हरभजन सिंह ने कहा ,‘‘ रिप्ले से कोई नतीजा नहीं निकला था । उन्हें उसकी ऊंगलियों पर जूम करना चाहिये था । भारत को यह विकेट महंगा पड़ सकता है ।’’