वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच की पहली पारी में शार्दुल ठाकुर की पारी से भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को सीखने की जरूरत है। भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन ओवल में पहली पारी में किया उसके बाद भी टीम इंडिया को कुछ अच्छी स्थिति तक पहुंचाने में अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी का योगदान रहा।

उन्होंने पहली पारी में कंगारू टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के लिए अर्धशतक लगाने वाले अजिंक्य रहाणे के बाद दूसरे बल्लेबाज बने। इन दोनों की पारी के दम पर भारतीय टीम ने पहली पारी में कंगारुओं के खिलाफ 296 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर भारत की तरफ से ओवल में टेस्ट मैच में लगातार तीन अर्धशतकीय पारी खेलने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने।

शार्दुल WTC फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने

शार्दुल ठाकुर ने कंगारू टीम के खिलाफ जमकर संघर्ष किया और पहली पारी में 109 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए ये पारी बहुत ही अहम साबित हुई। उन्होंने इस मैच में अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 109 रन की शतकीय साझेदारी सातवें विकेट के लिए की और टीम को संभालने का काम तो जरूर किया। ये शार्दुल ठाकुर के टेस्ट क्रिकेट करियर का चौथा अर्धशतक रहा तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ये उनका दूसरा अर्धशतक था।

शार्दुल ने की डॉन ब्रेडमैन और एलन बॉर्डर की बराबरी

शार्दुल ठाकुर ने टेस्ट क्रिकेट में द ओवल में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया और वो बतौर विदेशी बल्लेबाज इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीन अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले द ओवल में टेस्ट क्रिकेट में बतौर विदेशी बल्लेबाज लगातार तीन अर्धशतक लगाने का कमाल सर डॉन ब्रेडमैन और एलन बॉर्डर ने किया था। शार्दुल ठाकुर ने इस अर्धशतक से पहले ओवल में लगातार दो अर्धशतक सितंबर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था और उस टेस्ट मैच में उन्होंने 57 और 60 रन की पारी खेली थी।

द ओवल (टेस्ट) में लगातार सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर वाले विदेशी बल्लेबाज

3 – सर डॉन ब्रैडमैन (1930-1934)
3 – एलन बॉर्डर (1985-1989)
3 – शार्दुल ठाकुर (2021-2023)