वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से जो 209 रन की हार मिली उसके लिए टीम के बल्लेबाज खास तौर पर टॉप ऑर्डर के बैट्समैन मुख्य रूप से जिम्मेदार रहे। भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को जितनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी शायद उसकी कमी रह गई और नतीजा हार के रूप में सामने आया। कहने में कोई संकोच नहीं होना चाहिए कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी बल्लेबाज जब कुछ नहीं कर पाए तो अन्य खिलाड़ियों से क्या ही उम्मीद की जा सकती है।
भारतीय खिलाड़ियों को दूसरी पारी में जीत के लिए 444 रन का कठिन लक्ष्य मिला था और दूसरी पारी में टीम इंडिया अपनी खराब बल्लेबाजी की वजह से 234 रन पर ढ़ेर हो गई थी और उसे 209 रन से हार मिली थी। भारतीय टीम की बल्लेबाजी के बाद पूर्व अंग्रेज बल्लेबाज नासिर हुसैन बेहद निराश नजर आए और उन्होंने टीम इंडिया के शीर्ष बल्लेबाजों को बाबर आजम और केन विलियमसन से सीखने की सलाह दे दी।
नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि मैं भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन से वाकई काफी निराश हूं। भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को बाबर आजम और केन विलियिसमसन से सीखने की जरूरत है कि तेज गेंदबाज को कैसे खेलते हैं जब गेंद हवा में घूम रही हो। इन दोनों बल्लेबाजों के पास इसे खेलने की तकनीक है और वो दोनों इसे काफी लेट खेलते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए। जहां रोहित शर्मा के स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में नाथन लियोन के हाथों लपके गए तो वहीं विराट कोहली ने स्कॉट बोलैंड की एक वाइड जा रही गेंद पर शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए। महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर मैच के बाद गुस्से में थे और उन्होंने सवाल किया कि इस तरह के शॉट की क्या जरूरत थी।
नासिर हुसैन ने इस टेस्ट मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए गेंद को बार-बार देर से खेलने की आवश्यकता के बारे में बात की थी। उनका तर्क था कि हवा में घूमती गेंद को अगर आप देर से खेलते हैं तो इससे गलती की संभावना कम हो जाती है क्योंकि भारतीय बल्लेबाज उन गेंदों के सॉफ्ट हैंड से खेल रहे थे। उन्होंने समझाया कि अगर कोई बल्लेबाज स्कोर करने के लिए शॉट मारने की कोशिश में शरीर से दूर खेलता है तो गेंद सीधे स्लिप में जा सकती है और गेंदबाज आउट हो सकता है।
भारतीय टीम की तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में शतकीय पारी खेलने में सफलता हासिल नहीं की। भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी रहाणे ने खेली जो 89 रन की थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड (163 रन) ने टेस्ट चैंपियनशिप में पहला शतक लगाने का कमाल किया जबकि स्टीव स्मिथ ने दूसरा शतक लगाया और 121 रन की पारी खेली।