वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को मिलाकर एक संयुक्त प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। पोंटिंग की इस प्लेइंग इलेवन को आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है। आपको बता दें कि डब्ल्यूटीसी का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7-11 जून के बीच लंदन के ओवल में खेला जाएगा।
इस प्लेइंग इलेवन से डेविड वार्नर बाहर
रिकी पोंटिंग ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन को खिलाड़ियों को हालिया फॉर्म के आधार पर चुना है, लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि पोंटिंग ने इस आधार पर रोहित शर्मा को अपनी टीम का कप्तान बनाया है, जिनका हालिया फॉर्म ज्यादा खास नहीं है। पोंटिंग ने अपनी कंबाइंड प्लेइंग इलेवन में डेविड वार्नर को भी जगह नहीं दी है। पोंटिंग ने ओपनिंग जोड़ी में लेफ्टी-राइटी कॉम्बिनेशन पर जोर दिया है। ओपनर के रूप में रोहित शर्मा के साथ उस्मान ख्वाजा को शामिल किया है। शुभमन गिल भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं।
पोंटिंग ने लेफ्टी-राइटी कॉम्बिनेशन का रखा ध्यान
रिकी पोंटिंग की इस टीम में नंबर 3 पर मार्नस लाबुशेन हैं, जिनका टेस्ट क्रिकेट में पिछला एक साल ठीक-ठाक रहा है। हालांकि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन का कुछ खास नहीं रहा था। पोंटिंग ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा है, “मैं उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करूंगा, चाहे वह ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में रहें या ना रहें, मैं लेफ्टी-राइटी कॉम्बिनेशन पर जा रहा हूं, इसलिए मैंने रोहित शर्मा को ओपनर चुना है। वह पूरी तरह से फॉर्म-आधारित भी नहीं है। मैं चाहता था कि वह टीम का कप्तान बने।
गेंदबाजी में कौन-कौन है पोंटिंग की टीम में?
पोंटिंग ने आगे कहा कि तीन नंबर पर मार्नस लाबुशेन को इसलिए चुना है क्योंकि वह इस वक्त टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज भी हैं और लॉर्ड्स में स्टीव स्मिथ की जगह वह बल्लेबाजी के लिए आए थे तो उन्होंने जो धैर्य दिखाया था वह काबिल ए तारीफ था। पोंटिंग ने अपनी इस टीम में मिडिल ऑर्डर के अंदर टेस्ट क्रिकेट के दो महाने बल्लेबाज विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को जगह दी है। वहीं जडेजा को ऑलराउंडर के रूप में चुना है। अश्विन को उनकी टीम में जगह नहीं मिली है। पोंटिंग की टीम में एलेक्स कैरी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। तेज गेंदबाजी आक्रमण में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मोहम्मद शमी हैं। नाथन लियोन स्पिनर हैं।
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए यह है रिकी पोंटिंग की संयुक्त प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, रवींद्र जडेजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, मोहम्मद शमी