वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा से टीम इंडिया को उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने निराश किया और डक यानी जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। जडेजा ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी और उम्मीद भी जगाई थी कि मौका मिलने पर दूसरी पारी में वो कुछ करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। आईसीसी फाइनल में यह पहला मौका था जब जडेजा ने अपना विकेट डक पर गंवा दिया। वैसे आईसीसी फाइनल में डक पर आउट होने वाले कई बल्लेबाज हैं जिसमें कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं।
आईसीसी फाइनल में कई भारतीय दिग्गज डक पर हो चुके हैं आउट
आईसीसी फाइनल में भारत की तरफ से डक पर आउट होने वाले रविंद्र जडेजा पहले बल्लेबाज नहीं है। इस टीम की तरफ से एमएस धोनी, मो. कैफ, दिनेश मोंगिया, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, कीर्ति आजाद और शार्दुल ठाकुर एक-एक बार शून्य पर फाइनल मैच में अपना विकेट गंवा चुके हैं। वहीं आईसीसी फाइनल में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने के मामले में पहले नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं जिनके साथ दो बार ऐसा हुआ है।
ICC फाइनल में डक पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज
2 – जसप्रीत बुमराह
1- रविंद्र जडेजा
1- एमएस धोनी
1 – मो. कैफ
1 – दिनेश मोंगिया
1 – वीरेंद्र सहवाग
1 – रोहित शर्मा
1 – कीर्ति आजाद
1- शार्दुल ठाकुर
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में जडेजा का प्रदर्शन
जडेजा की बात करें तो इस फाइनल मैच में उन्होंने भारत के लिए पहली पारी में 48 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ पहली पारी में एक विकेट जबकि दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल किए थे।