वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी में 16 खिलाड़ियों का चयन किया जा चुका है। टीम में अजिंक्य रहाणे की एक साल बाद वापसी हुई है तो वहीं सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को टीम से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा टीम में कुछ ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। आईपीएल के किसी सितारे को टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन खबर है कि आईपीएल के ही कुछ स्टार गेंदबाज नेट बॉलर के रूप में टीम इंडिया के साथ लंदन जाएंगे।

यह आईपीएल स्टार जाएंगे ओवल

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, कुलदीप सेन और नवदीप सैनी टीम इंडिया के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए नेट बॉलर के रूप में लंदन जा सकते हैं। इन सभी गेंदबाजों ने आईपीएल में अच्छी बॉलिंग की है। यह चारों गेंदबाज पहले ही टीम इंडिया के साथ कुछ प्रमुख टूर्नामेंट के लिए नेट बॉलर के रूप में टीम का हिस्सा रहे हैं।

इन गेंदबाजों का आईपीएल में प्रदर्शन

इन चारों गेंदबाजों के आईपीएल में अभी तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो मुकेश कुमार और उमरान मलिक ने 5-5 विकेट लिए हैं, जबकि नवदीन सैनी और कुलदीप सेन ने अभी तक इस सीजन का 1-1 मैच ही खेला है, जिसमें उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया है। मुकेश कुमार ने इस सीजन के 6 मैचों में 9.67 की इकोनॉमी से रन देते हुए 5 विकेट हासिल किए हैं। वहीं उमरान मलिक ने भी 6 मुकाबलों में 9.63 की इकोनॉमी से 5 विकेट लिए हैं।

WTC फाइनल के लिए घोषित भारतीय टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट