भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी व रन बनाने के मामले में निरंतरता की वजह से खूब चर्चा में बने हुए हैं। कई पूर्व क्रिकेट उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट का अगला सुपर स्टार बता रहे हैं तो कई उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे लीजेंड के साथ कर रहे हैं। अब पूर्व भारतीय क्रिकेट मो. कैफ का मानना है कि गिल विराट कोहली की बजाए सचिन तेंदुलकर की तरह ज्यादा दिखते हैं यह युवा बल्लेबाज लगातार अपने खेल में आगे की तरफ बढ़ रहा है।
शुभमन गिल ने 2023 कैलेंडर वर्ष में शानदार शुरुआत करने के बाद खुद को भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया। 23 वर्षीय इस बल्लेबाज ने इस वर्ष अब तक खेल के सभी प्रारूपों में शतक लगाए हैं जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक भी शामिल है। गिल ने अपनी बेहतरीन फॉर्म को आईपीएल में भी जारी रखा था और उन्होंने 17 मैचों में सबसे ज्यादा 890 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप भी जीता था। गिल की तुलना अब सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ की जा रही है, लेकिन उन्होंने खुद इसे खारिज कर दिया।
मो. कैफ ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर बात करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि शुभमन गिल विराट कोहली के बजाए सचिन तेंदुलकर की तरह ज्यादा दिखते हैं क्योंकि कोहली के खेल में अब भी कुछ कमजोरियां हैं। कैफ ने कहा कि वहीं दूसरी तरफ गिल के खेल में कोई कमी नजर नहीं आती है और वो तकनीक और मानसिक मजबूती के मामले में सचिन तेंदुलकर जैसा महान खिलाड़ी बनने की राह पर है।
कैफ ने कहा कि सचिन एक बहुत ही संगठित बल्लेबाज थे और अगर मैं सचिन व कोहली की तुलना करता हूं तो विराट में अभी भी कुछ कमजोरियां हैं। जब कोहली साल 2014 में इंग्लैंज दौरे पर गए थे तब वो आउट ऑफ फॉर्म थे। ऑफ स्टंप के बाहर जेम्स एंडरसन ने उन्हें काफी परेशान किया और उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था। वह उस सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। मुझे लगता है कि गिल की तकनीक तेंदुलकर के समान है और इस समय उसे आउट करना काफी मुश्किल है। उसके खेल में कोई कमजोरी नहीं दिकती है। विराट और सचिन दोनों दिग्गज हैं और मैं दोनों के साथ खेला हूं, लेकिन कोहली की अपनी कमजोरियां हैं।
