वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की काबिलियत पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। क्रिकेट फैंस से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी अभी तक रोहित को कप्तानी से हटाने की बात कह चुके हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा का सपोर्ट किया है। एक इंटरव्यू में क्लार्क ने कहा है कि मैं अपना विश्वास रोहित के साथ बनाए रखूंगा, क्योंकि वह बहुत अच्छे कप्तान हैं।
क्या कहा माइकल क्लार्क ने?
एक लेटेस्ट इंटरव्यू में माइकल क्लार्क से सवाल पूछा गया कि WTC Final में भारत की हार के बाद रोहित की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। यहां तक कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि बीसीसीआई रोहित को लेकर वनडे विश्व कप के बाद कोई फैसला ले सकता है? इस सवाल के जवाब में क्लार्क ने कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल हार जाने का अर्थ यह नहीं कि रोहित शर्मा कप्तानी के लायक नहीं हैं, उन्होंने अपनी ही कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया है।
रोहित को टेस्ट की कप्तानी से हटाया जाएगा?
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने आईसीसी ट्रॉफी जीतने का दूसरा मौका गंवाया है। नवंबर 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार गया था। उस मैच में भी रोहित शर्मा कप्तान थे। WTC Final में भारत की हार के बाद से रोहित शर्मा के नेतृत्व पर सवाल उठने लगे हैं। कई दिग्गज यह कह चुके हैं कि रोहित को टेस्ट की कप्तानी से हटा देना चाहिए और नए खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाना चाहिए। टी20 विश्व कप में हुई भारत की हार के बाद से रोहित शर्मा किसी टी20 मैच में नहीं खेले हैं। हार्दिक पंड्या पिछली 2-3 टी20 सीरीज में भारत के कप्तान रहे हैं।
एजबेस्टन टेस्ट में कंगारूओं की स्थिति पर क्लार्क क्या बोले?
माइकल क्लार्क ने इस दौरान एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एशेज की शुरुआत अच्छी रही है, दोनों टीमों ने अभी तक शानदार टेस्ट क्रिकेट खेला है। इंग्लैंड पिछले एक साल से लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रही है और ऑस्ट्रेलियाई टीम मुकाबला करने के लिए तैयार है। यह एक शानदार सीरीज रहने वाली है और मैं ऑस्ट्रेलिया का ही समर्थन कर रहा हूं।