न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन ने रविवार यानी 20 जून 2021 को साउथम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में इतिहास रचा। वह न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बने जिन्होने अपने शुरुआती 8 टेस्ट मैच के भीतर पांचवीं बार 5 विकेट लिए हैं। वह शुरुआती 8 टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 72 साल पुराना हमवतन जैक कॉवी का रिकॉर्ड तोड़ा।

जैमीसन ने पिछले साल 21 फरवरी को वेलिंगटन में भारत के खिलाफ मैच से ही अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उस मैच में उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे। उन्होंने उसी साल क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी से शुरू हुए भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 45 रन देकर 5 विकेट झटके। वेलिंगटन में 11 दिसंबर 2020 को शुरू हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में भी जैमीसन ने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

साल 2021 में क्राइस्टचर्च में 3 जनवरी से शुरू हुए टेस्ट मैच में काइल जैमीसन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 69 रन देकर 5 विकेट लिए थे। जैमीसन ने उसी मैच की दूसरी पारी में 48 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। अब पांचवीं बार उन्होंने साउथम्प्टन में यह कमाल किया। उन्होंने विदेश में पहली बार टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लिए हैं।

काइल जैमीसन शुरुआती टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। वह अब तक 8 टेस्ट मैच में 42 विकेट ले चुके हैं। अभी दूसरी पारी में उन्हें गेंदबाजी करना बाकी है।

जैमीसन से पहले यह रिकॉर्ड जैक कॉवी के नाम था। जैक कॉवी ने 1937 से 1949 के दौरान अपने शुरुआती 8 टेस्ट मैच में 41 विकेट झटके थे। इस सूची में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज रहे शेन बॉन्ड का नाम आता है। शेन बॉन्ड ने 2001 से 2003 के दौरान 8 टेस्ट मैच में 38 विकेट लिए थे।

जैमीसन बेस्ट बॉलिंग एवरेज के मामले में भी दुनिया तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 14.13 के औसत से अब तक 44 विकेट लिए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर जॉर्ज अल्फ्रेड लोहमैन (George Alfred Lohmann) और दूसरे नंबर पर जॉन जेम्स फेरिस (John James Ferris) हैं। लोहमैन ने 10.75 के औसत से 18 टेस्ट मैच में 112 और जेम्स फेरिस ने 12.70 के औसत से 9 मैच में 61 विकेट लिए थे।

इस मैच की बात करें तो भारत की पहली पारी 92.1 ओवर में 217 रन पर ऑलआउट हुई। जैमीसन ने 22 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने 12 ओवर मेडन फेंके। उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के विकेट लिए।