रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले 10 साल से टीम इंडिया जिस आईसीसी खिताब को जीतने का इंतजार कर रही थी वो खत्म नहीं हो पाई। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन में ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की कप्तानी में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 209 रन रन से हराकर खिताब अपने नाम दर्ज कर लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया सभी आईसीसी खिताब जीतने वाली टीम भी बन गई।
टीम इंडिया को इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से हार मिली। इस मैच में किंग कोहली, प्रिंस गिल या फिर हिटमैन रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज नहीं चल पाए, लेकिन 512 दिन के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे ने अपनी उपयोगिता साबित की और टूटी ऊंगली के साथ वो इस फाइनल मुकाबले में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
भारत के लिए इस फाइनल में रहाणे ने बनाए सबसे ज्यादा रन
भारत की तरफ से रहाणे ने इस मैच में कंगारू गेंदबाजों का डटकर सामना किया और सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में 129 गेंदों पर 89 रन जबकि दूसरी पारी में 104 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली। इस मैच में ओवरऑल रहाणे के बल्ले से 135 रन निकले और वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में रहाणे का प्रदर्शन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ के फाइनल मुकाबले की बात करें तो रहाणे ने पहले सीजन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 117 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली थी जब भारत के 3 विकेट 88 रन पर गिर गए थे। वहीं उन्होंने 40 गेंदों पर दूसरी पारी में 15 रन बनाए जब भारत के तीन विकेट 71 रन पर गिर गए थे। वहीं दूसरे सीजन में रहाणे ने 89 रन की पारी तब खेली जब उन्होंने 50 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे जबकि दूसरी पारी में 46 रन बनाए जब टीम इंडिया ने 93 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। रहाणे इस सीजन में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो रहे ही साथ ही साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ओवरऑल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने पहले सीजन में भी भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे।