आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद भी खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है। सोमवार को आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान और मैच से पहले टीम इंडिया के दो अहम खिलाड़ी चोटिल हो गए और चिंता वाली बात यह है कि यह दोनों खिलाड़ी WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

आईपीएल के मैच में चोटिल हुए दोनों खिलाड़ी

आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान सबसे पहले केएल राहुल फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए। उनके पैर में चोट लगी और उसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए। राहुल बल्लेबाजी के लिए भी वापस नहीं आ सके। राहुल की चोट के बाद अब एक और खिलाड़ी के चोटिल होने की जानकारी है। दरअसल, आईपीएल में लखनऊ के लिए खेल रहे जयदेव उनादकट के कंधे में चोट लग गई है। आईपीएल के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें जयदेव उनादकट के साथ नेट सेशन में एक हादसा हुआ और उसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए।

दर्द से करहाते हुए दिखे उनादकट

वीडियो में दिख रहा है कि उनादकट गेंदबाजी के दौरान कंधे के बल जमीन पर गिरे और उसके बाद गेंदबाजी नहीं कर पाए। जयदेव उनादकट को इस चोट के बाद दर्द से करहाते हुए भी देखा गया। उनादकट उसके बाद ग्राउंड से बाहर चले गए और फिर गेंदबाजी के लिए नहीं आ पाए। उनादकट को इस दौरान आइस पैक से सिकाई करते हुए देखा गया। जयदेव उनादकट भी WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

गंभीर हो सकती है चोट

एक ही दिन में टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों का चोटिल हो जाना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। हालांकि अभी दोनों ही खिलाड़ियों की चोट को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है, लेकिन संभावना इस बात की ज्यादा है कि दोनों खिलाड़ियों की चोट गंभीर नहीं है और जल्द ही दोनों मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats