वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में घोषित टीम इंडिया जून के पहले हफ्ते में लंदन पहुंच जाएगी। WTC का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक ओवल में खेला जाएगा। इस बीच खबर है कि भारतीय सेलेक्टर्स ने इस मैच के लिए कुछ खिलाड़ियों को स्टैंड बाय के तौर पर भी रखा है और कहा जा रहा है कि यह खिलाड़ी टीम के साथ लंदन जाएंगे।
इन खिलाड़ियों को रखा गया है स्टैंडबाय
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन 5 खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने टीम इंडिया के साथ स्टैंडबाय के रूप में फाइनल किया है उनमें इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी का नाम शामिल है। यह खिलाड़ी ऐसे समय में टीम इंडिया में शामिल होंगे, जब कोई प्लेयर या तो चोटिल होगा या फिर मैच खेलने में असमर्थ होगा। यह पांचों खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल खेल रहे हैं।
मुकेश और नवदीप नेट बॉलर भी होंगे
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में इन दिनों खिलाड़ियों को स्टैंडबाय रखने का चलन तेजी से बढ़ गया है। महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के चोटिल होने की स्थिति में यह स्टैंडबाय प्लेयर टीम के साथ जुड़ जाते हैं और फिर इनमें से ही कोई प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा बन जाता है। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए जो 5 खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ जा सकते हैं, वो सभी आईपीएल खेल रहे हैं। इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और सरफराज खान बल्लेबाज हैं तो वहीं मुकेश कुमार और नवदीप सैनी गेंदबाज हैं। मुकेश कुमार और नवदीप सैनी इस दौरे पर टीम इंडिया के नेट बॉलर भी रहेंगे।