Team India Practice Session: भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए लंदन पहुंच चुके हैं। खिलाड़ी अलग-अलग तारीख पर लंदन पहुंचे। अब सभी एक साथ ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम पर मंडरा रहा है 42 सेकंड का खतरा। बीसीसीआई ने शेयर किया है 42 सेकंड का एक वीडियो जिसे देखकर ऑस्ट्रेलिया की नींद उड़ जाएगी।

सिर्फ गेंदबाजी और बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि भारतीय टीम फील्डिंग से भी ऑस्ट्रेलिया पर वार करने को तैयार है। बीसीसीआई ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें टीम इंडिया फील्डिंग का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रही है।

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

वीडियो में टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप खिलाड़ियों को बताते हैं कि पहले सभी साथ में ट्रेनिंग करेंगे और फिर मिड ऑफ और मिड ऑन की कैच प्रैक्टिस होगी। दिलीप टेनिस बैट से खिलाड़ियों को कैच का अभ्यास कराते दिखे। विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा समेत पूरी टीम इंडिया पसीना बहाते हुए दिखाई दी।

रिकी पोंटिंग ने भी दी चेतावनी

पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भारत से निपटना है तो चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को जल्दी आउट करना होगा। भारत के टेस्ट बल्लेबाज पुजारा इंग्लैंड काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स की ओर से लंबे समय तक खेलने के कारण टीम के साथियों को बहुमूल्य सुझाव दे सकते हैं जबकि कोहली हाल ही में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए दो शतक और छह अर्धशतक लगाकर शानदार फॉर्म में हैं।