टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के लंदन के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की निगाहें शतक के मामले में लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने पर होगी। इसके अलावा विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एक दूसरे को पीछे छोड़ने पर होगी। फिलहाल पुजारा आगे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 34 मैच की 65 पारियों में 11 शतक जड़े हैं। वहीं रिकी पोंटिंग ने 29 मैच की 51 पारियों में 8 शतक जड़े हैं। सुनील गावस्कर ने 20 मैच की 31 पारियों में 8 शतक जड़े हैं। विराट कोहली ने 24 मैच की 42 पारियों में 8 शतक जड़े हैं। स्टीव स्मिथ ने 18 मैच की 35 पारियों में 8 शतक जड़े हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 34 मैच की 65 पारियों में 56.24 के औसत से 3262 रन बनाए हैं। वीवीएस लक्ष्मण ने 29 मैच की 51 पारियों में 49.67 के औसत से 2434 रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ ने 32 मैच की 60 पारियों में 2143 रन बनाए हैं। चेतेश्वर पुजारा ने 24 मैच की 43 पारियों में 50.82 के औसत से 2033 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 24 मैच की 42 पारियों में 48.26 के औसत से 1979 रन बनाए हैं।
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बीच 54 रन का अंतर
अब विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बीच 54 रन का अंतर है। कोहली और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के बीच 164 रन का अंतर है। द्रविड़ और पुजारा के बीच 110 रन का अंतर है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को दोनों बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। विराट कोहली आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में थे। वहीं पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे।