IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कुछ ही समय बचा है। द ओवल के मैदान पर दोनों टीमें टेस्ट चैंपियन बनने के इरादे से उतरेंगी। फैंस भी इस रोमांचक फाइनल का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं। इस मुकाबले में जीत किसकी होगी इसका फैसला काफी हद तक उन पांच खिलाड़ियों पर निर्भर करता है जो कि इस समय आक्रामक फॉर्म में है। जानिए इस फाइनल मुकाबले में किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
शुभमन गिल – टीम इंडिया का यह युवा सलामी बल्लेबाज इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। रोहित शर्मा के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगा। उन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने आईपीएल के दौरान ही कहा था कि वह उम्मीद कर रहे हैं कि गिल का फॉर्म आगे (डब्ल्यूटीसी फाइनल) भी जारी रहे।
विराट कोहली– जब भी ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है तो विराट कोहली के बल्ले से आग बरसने लगती है। कोहली के लिए आईपीएल शानदार रहा था जिससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुई है। उन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो महीने पहले ही शतक लगाया है। टीम इंडिया को अगर मैच जीतना है तो कोहली का चलना काफी अहम है।
मोहम्मद शमी– भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर इस मुकाबले में काफी जिम्मेदारी होगी। ऑस्ट्रेलिया में इस तेज गेंदबाज का प्रदर्शन बेहद खास रहा है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी और ज्यादा अहम भूमिका में होंगे। ओवल की पिच पर शमी बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं।
पैट कमिंस – ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस के बतौर कप्तान और बतौर तेज गेंदबाज टीम के लिए काफी अहम हैं। भारत में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कमिंस को घर लौटना पड़ा था लेकिन अब वह अपनी कप्तानी में टीम को पहली आईसीसी ट्रॉफी जिताने के लिए बेताब है। कमिंस भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं।
उस्मान ख्वाजा – ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा रहने वाले हैं। बीते दो सालों में इस खिलाड़ी ने 16 मैचों में 1608 रन बनाए हैं। वह डब्ल्यूटीसी चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
