WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से 11 जून तक लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस खिताब को जीतने के लिए इस बार भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। इस मैच के लिए टीम इंडिया तीन चरण में यूके (लंदन) जाएगी। क्रिकबज के मुताबिक भारतीय खिलाड़ियों का पहला बैच 23 मई को यूके जाएगा जबकि इसके बाद दूसरा बैच आईपीएल के दूसरे प्लेऑफ के बाद जाएगा। तीसरा और फाइनल बैच 30 मई को भारत से लंदन रवाना होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार पहुंची है। इससे पहले टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में 2021 में टेस्ट चैंपियनशिफ के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराकर इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया था। अब इस भारत के पास इस खिताब को जीतने का बेहतरीन मौका है क्योंकि अभी कुछ दिनों पहली ही भारतीय टीम ने कंगारू टीम को अपनी धरती पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी।
भारतीय टीम के वहां पहुंचने के बाद एक प्रैक्टिस मैच भी खेल सकती है और इसे लेकर बीसीसीआई योजना बना रही है। टीम इंडिया को अगर प्रैक्टिस मैच खेलने का मौका मिलता है तो ये टीम की तैयारी के लिहाज से काफी अच्छा होगा। आपको बता दें कि इस टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी इंजरी की वजह से खेलते हुए नहीं दिखेंगे जिसमें केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर शामिल हैं। वहीं इस मैच के लिए केएल राहुल की जगह टीम में इशान किशन को शामिल किया गया था जबकि श्रेयस की जगह टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई थी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन।
स्टैंडबाई खिलाड़ी- रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार।