वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 चुनी है। उन्होंने प्लेइंग 11 में 5 बल्लेबाज, एक विकेटकीपर, एक ऑलराउंडर, तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को चुना है। उन्होंने टीम में डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड दोनों को मौका दिया है। जोश हेजलवुड के अनफिट रहने पर स्कॉट बोलैंड को चुना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह महा-मुकाबला 7 जून से 11 जून के बीच खेला जाएगा।
कंगारू टीम इस साल की शुरुआत में भारत दौरे पर आई थी तब वार्नर के चोटिल होने के बाद हेड ने ओपनिंग की थी। पहले टेस्ट में वह प्लेइंग 11 में नहीं थे। दूसरे टेस्ट में मिडिल ऑर्डर में चुना गया। वार्नर के चोटिल होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में ओपनिंग की। वार्नर टेस्ट सीरीज से बाहर हुए और हेड बतौर ओपनर खेले। हेड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नियमित हिस्सा हैं और वह मिडिल ऑर्डर में ही खेलते हैं।
जोश हेजलवुड की चोट परेशानी का सबब
पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम के लिए जोश हेजलवुड की चोट परेशानी का सबब है। आईसीसी रिव्यू में रिकी पोंटिंग ने स्टार तेज गेंदबाज के फिट न होने पर स्कॉट बोलेंड को खिलाने की पैरवी की है। 34 साल के बोलेंड नें 7 टेस्ट मैचों में 28 विकेट लिए हैं। साल 2021 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शानदार डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें इंग्लैंड में खेलने का तजुर्बा नहीं। भारत दौरे पर नागपुर टेस्ट में वह खेले थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए रिकी पोटिंग की चुनी हुई ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टोड मर्फी , मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।