वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। उनकी जगह रविंद्र जडेजा को मौका मिला। कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले की कल से ही खूब आलोचना हो रही है। कई पूर्व क्रिकेटर इस फैसले को गलत बता चुके हैं। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी रोहित के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सुनील गावस्कर ने अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने के फैसले पर नाराजगी जताई है।
अश्विन के वजह से भारत पहुंचा WTC Final में
मैच के दौरान कॉमेंट्री करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज को इतने बड़े मैच में बाहर बिठाना वाकई हैरान करने वाली बात है। सुनील गावस्कर ने कहा कि चाहें परिस्थितियां कैसी भी हों, लेकिन ICC रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है, यह चकित करने वाली बात है। गावस्कर ने कहा कि अश्विन प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के हकदार थे, उनकी वजह से ही टीम इंडिया WTC Final तक पहुंच सकी है।
4 तेज गेंदबाज खिलाने का फैसला सहीं नहीं- गावस्कर
सुनील गावस्कर ने रोहित के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मैं भारतीय प्लेइंग इलेवन में अश्विन की जगह नहीं होने से थोड़ा हैरान जरूर हूं, क्योंकि उन्होंने टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछली बार भी जब भारत इंग्लैंड आया था तो उस वक्त भी अश्विन को बाहर रखा गया था। गावस्कर ने कहा कि 4 तेज गेंदबाज खिलाने वाला फैसला भी सही नहीं है, क्योंकि उमेश और शार्दुल आईपीएल में पिछले कुछ मैच नहीं खेले थे, दोनों ने बहुत अधिक गेंदबाजी नहीं की है। वहीं अश्विन और जडेजा ने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए हर मैच खेला है।
भारत ने कर दी एक गलती- गावस्कर
सुनील गावस्कर ने इस दौरान अश्विन की क्वालिटी का जिक्र करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में अधिकतर बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उनके सामने एक ऑफ स्पिनर तो खिलाना चाहिए था। गावस्कर ने कहा कि मुझे यही लगता है कि भारत ने एक गलती कर दी, जिसका खामियाजा पहले दिन भुगतना पड़ गया। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 327/3 रहा। उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर बेअसर ही नजर आए।
WTC 2021-23 में सबसे ज्यादा विकेट अश्विन के
आपको बता दें कि आर अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की 2021-23 साइकिल में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उनके नाम 61 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा अश्विन आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज हैं। अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। उस सीरीज में अश्विन दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। नंबर वन पर जडेजा थे।