भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले आईसीसी ने प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। आईसीसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने वाली टीम को $1.6 (तकरीबन 13.23 करोड़ रुपए) की राशि मिलेगी। इतना ही नहीं फाइनल में हारने वाली टीम भी करोड़पति होगी। हारने वाली टीम को आईसीसी की तरफ से 6.61 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी।
आईसीसी ने प्राइज मनी में नहीं किया कोई बदलाव
आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि 2021 की WTC साइकिल में जो प्राइज मनी दी गई थी इस बार भी वहीं दी जाएगी उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि 2021 की साइकिल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल खेला गया था, जिसे न्यूजीलैंड ने जीत लिया था। बता दें कि आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की साइकिल के लिए कुल 3.8 मिलियन डॉलर (करीब 31.40 करोड़ रुपए) का राशि रखी थी, जिसे 9 टीमों में बांटा गया है।
किस टीम को कितना मिलेगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया में से अभी यह तय होना बाकि है कि पहला प्राइज किसे और दूसरा प्राइज किसे मिलेगा, लेकिन बाकि 7 टीमों के लिए उनका प्राइज तय है। डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रही दक्षिण अफ्रीका को करीब 3.71 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी। चौथे स्थान पर रही इंग्लैंड को 2.89 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं पांचवे स्थान की श्रीलंका को 1.65 करोड़ रुपए मिलेंगे। बता दें कि श्रीलंका की टीम एक समय फाइनल में पहुंचने की रेस में थी। पाकिस्तान इस रैंकिंग में सातवें स्थान पर रहा तो उसे करीब 82 लाख रुपए मिलेंगे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से जुड़ी अन्य जानकारियां
डब्ल्यूटीसी फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग
- बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के ब्रॉडकास्टिंग अधिकार आईसीसी ने काफी समय पहले ही घोषित कर दिए थे। भारत में डब्ल्यूटीसी के फाइनल का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसके अलावा डिज्नी+हॉटस्टार पर भी मैच लाइव आएगा।
- भारत के अलावा पाकिस्तान में इस मैच का प्रसारण Yupp TV पर किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया में मैच का प्रसारण Fox Sports, Kayo और ICC.tv पर होगा। बांग्लादेश में इस मैच का टेलिकास्ट गाजी टीवी और अफगानिस्तान में RTA Sport पर होगा।
WTC Final के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्कस हैरिस, मैट रेनशॉ, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, जिमी पीरसन, पैट कमिंस, स्कॉट बॉलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, टॉड मर्फी और मिचेल स्टार्क
भारत
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएस भरत, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट