WTC Final 2023 Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी माइक हसी को लगता है कि अगर भारत को 7 जून से लंदन के ओवल में शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना है तो विराट कोहली को पीछे देखना मुश्किल होगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कोहली के अलावा रोहित शर्मा भी फाइनल मैच में भारत के लिए की प्लेयर साबित होंगे।
हसी ने आईसीसी वेबसाइट को बताया कि विराट कोहली को अतीत में देखना मुश्किल है। कोहली निश्चित रूप से खेल से सभी प्रारूपों में शानदार फॉर्म में वापस आ गए हैं और इसलिए कोहली और रोहित शर्मा दोनों बल्ले से भारत के लिए इस मैच में महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली का आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन रहा था जबकि रोहित शर्मा रन बनाने के लिए जूझते दिखाई दिए थे। उनका खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए परेशानी बन सकता है।
विराट कोहली इस वक्त बेस्ट फॉर्म मैं हैं और हाल ही में उन्होंने आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए बैक-टू-बैक शतक भी लगाए थे। वहीं विराट कोहली कई अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ लंदन पहुंच चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले केंट क्रिकेट ग्राउंड में ट्रेनिंग कर रहे हैं। हसी का मानना है कि भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला जीती थी लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल एक अलग तरह का गेम होगा।
हसी ने कहा कि फाइनल मैच इंग्लैंड में खेला जाएगा और यहां का कंडीशन भारत में हाल में खेले गए सीरीज से अलग होगी और मुझे लगता है कि तेज गेंदबाज इस मुकाबले में अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं। पैट कमिंस कंगारू टीम के लिए अहम हैं तो वहीं जोश हेजलवुड फिर से फिट हो सकते हैं जो ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा होगा।
हसी ने कहा कि भारत के पास कई बेहतरीन गेंदबाज हैं। उनके पास मो. सिराज और शमी हैं जबकि स्पिनर के रूप में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन मौजूद हैं। यह एक विश्व स्तरीय आक्रमण है और कंगारू टीम को भारत के हराने के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा। हसी ने यह नहीं बताया कि जीत के लिए उनकी फेवरेट टीम कौन है, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि भारत ने 2013 के बाद से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है तो इस टीम पर दबाव होगा।