रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में द ओवल में भिड़ने वाली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार जगह बनाई है जबकि कंगारू टीम पहली बार यहां तक पहुंची है।
जाहिर है टीम इंडिया अपनी पिछली गलती को सुधारने की कोशिश करेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इस खिताब को पहली बार जीतना चाहेगी। अब एक तरफ जहां मैदान पर खिलाड़ियों को प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहेंगी तो वहीं दूसरी तरफ खेल का आंखों देखा हाल पेश करने के लिए भी हिन्दी और अंग्रेजी कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया गया है।
इंग्लिश कमेंट्री पैनल में 9 दिग्गज शामिल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लिश कमेंट्री पैनल में 9 लोगों को शामिल किया गया है जिसमें 8 क्रिकेटर्स और एक क्रिकेट विशेषज्ञ मौजूद हैं। इस पैनल में भारत के चार दिग्गज शामिल हैं जबकि एक-एक श्रीलंका व वेस्टइंडीज से और तीन इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर शामिल हैं। इंग्लिश कमेंट्री पैनल में रवि शास्त्री, हर्षा भोगले, नासिर हुसैन, दिनेश कार्तिक, रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडेन, जस्टिन लैंगर, कुमार संगकारा और सुनील गावस्कर मौजूद हैं। इन सब नामों में हर्षा भोगले को छोड़कर सभी पूर्व क्रिकेटर्स हैं।
गांगुली समेत 6 दिग्गज करेंगे हिंदी में कमेंट्री
हिंदी कमेंट्री पैनल की बात करें तो ये इंग्लिश के मुकाबले थोड़ा छोटा दिखता है, लेकिन इसमें पूर्व भारतीय कप्तान व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम शामिल है। गांगुली के अलावा पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह भी हिंदी कमेंट्री के जरिए इस फाइनल मुकाबले का आंखों देखा हाल पेश करते हुए नजर आएंगे। वहीं पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत, जतिन सप्रू और दीप दासगुप्ता भी हिंदी कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं।
WTC फाइनल के लिए इंग्लिश कमेंटेटर्स
रवि शास्त्री, हर्षा भोगले, नासिर हुसैन, दिनेश कार्तिक, रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर, कुमार संगकारा, सुनील गावस्कर।
WTC फाइनल के लिए हिंदी कमेंटेटर
सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, एस श्रीसंत, जतिन सप्रू, दीप दासगुप्ता।