आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है। इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा पहले ही कर दी गई थी, लेकिन इस अहम मुकाबले के लिए किसी को टीम का उप-कप्तान नहीं बनाया गया था। हालांकि टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे, लेकिन उनके सहायक कौन होंगे इसे साफ नहीं किया गया है, लेकिन इस मुकाबले के लिए चेतेश्वर पुजारा को टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस टेस्ट चैंपियनशिप के लिए 23 मई को टीम का नाम जब आईसीसी को देगी तब इसमें चेतेश्वर पुजारा को आधिकारिक तौर पर उप-कप्तान नामित किया जाएगा। आपको बता दें कि पुजारा इस वक्त इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं और ससेक्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। भले ही रवि शास्त्री ये कह रहे हों कि अगर रोहित ना हों तो अहम मौकों पर कोहली को टीम की कप्तानी करनी चाहिए, लेकिन अब ससेक्स के कप्तान पुजारा ही टीम के उप-कप्तान होंगे।
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान पुजारा होंगे। इससे सभी वाकिफ हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसका जिक्र नहीं है। जब हम आईसीसी को अपनी टीम का फाइनल नाम भेजेंगे तो उसमें पुजारा का नाम बतौर उप-कप्तान रखा जाएगा। पुजारा ससेक्स के लिए कप्तान के तौर पर अच्छा कर रहे हैं साथ ही वो फॉर्म में भी हैं और ये काफी अच्छा है।
इस समय चेतेश्वर पुजारा ससेक्स के लिए खेल रहे हैं और बेहतरीन लय में दिख रहे हैं। इस सीजन में उन्होंने ससेक्स के लिए अब तक खेले मैचों में 115, 35, 18, 13, 151, 136 , 77 रन की पारियां खेल चुके हैं। उनकी टीम में अभी ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी हैं और पुजारा के साथ खेल रहे हैं। ससेक्स का अगला मैच अब 18-21 मई तक खेला जाएगा और उसके बाद वो 24 मई को लंदन पहुंचेंगे। वहां पर तीन-चार दिन आराम करने के बाद वो भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ कुछ खिलाड़ियों के साथ लंदन के लिए 23 मई को रवाना हो जाएंगे जबकि कुछ खिलाड़ी आईपीएल प्लेऑफ और फिर कुछ खिलाड़ी फाइनल के बाद पहुंचेंगे। खिलाड़ियों को लंदन पहुंचना आईपीएल के मैचों पर निर्भर करेगा।
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)।
IPL Teams 2023 | |
IPL 2023 Schedule | |
IPL Points Table | |
IPL Stats |