IND vs AUS: भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आखिरी दिन अपने आईसीसी ट्रॉफी के इंतजार को खत्म करने उतरेगी और टीम यह इंतजार खत्म करने की जिम्मेदारी होगी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर। अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर विराट कोहली ने टीम इंडिया की मैच जीतने की उम्मीदों को बनाए रखा है। फैंस के लिए अच्छी बात यह है कि आखिरी दिन विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी निकलने की संभावना बहुत ज्यादा है।

विराट कोहली के रिकॉर्ड फैंस को कर देंगे खुश

विराट कोहली का टेस्ट मैच के पांचवें दिन के रिकॉर्ड भारतीय टीम और फैंस को राहत देंगे। कोहली ने टेस्ट मैच के पांचवें दिन 14 बार बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 69.60 के औसत से 696 रन बनाए हैं। अगर कोहली रविवार को शतकीय पारी खेलते हैं तो टीम इंडिया की जीत की संभावना बनी रहेगी।

विराट कोहली ने बढ़ाया ऑस्ट्रेलिया का इंतजार

आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहे विराट कोहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप गदा और ऑस्ट्रेलिया के बीच खड़े हैं जबकि भारत को फाइनल जीतकर इतिहास रचने के लिये 280 रन की जरूरत है यानी पांचवें और आखिरी दिन दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट की सौगात मिलना तय है । चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर कोहली 60 गेंद में 44 रन बनाकर और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिये विश्व रिकॉर्ड 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीन विकेट पर 164 रन बना लिये हैं।

भारत को मिला है 444 रन का लक्ष्य

भारत ने शुभमन गिल (18), कप्तान रोहित शर्मा (43) और चेतेश्वर पुजारा (27) के विकेट गंवा दिये । एक समय पर भारत का स्कोर 31वें ओवर में तीन विकेट पर 93 रन था । इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 270 रन के स्कोर पर घोषित की । एलेक्स कारी ने 105 गेंद में 66 और मिचेल स्टार्क ने 47 गेंद में 51 रन बनाये ।