वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) लंदन के ओवल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को यह ग्राउंड काफी रास आता था। वह यहां भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। महामुकाबले के लिए चुनी गई टीम का केवल एक बल्लेबाज का यहां बल्ला चला है। विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे स्टार बल्लेबाजों का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शार्दुल ठाकुर का औसत इन तीनों से अच्छा है। टीम को चैंपियन बनने के लिए तीनों का बल्लेबाजों का चलना काफी जरूरी है।

कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार

टीम इंडिया को इस मुकाबले में चोट के कारण बाहर केएल राहुल और ऋषभ पंत की कमी खलेगी। वर्तमान टीम में कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ओवल में काफी शानदार है। इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले का नाम भी एक शतक है। रोहित शर्मा ने 1 मैच की 2 पारियों में 69 की औसत से 138 रन बनाए हैं। 127 उनका सर्वोच्च स्कोर है।

चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन

चेतेश्वर पुजारा ने 3 मैच की 6 पारियों में 19.50 के औसत से 117 रन बनाए हैं। 61 उनका सर्वोच्च स्कोर है। विराट कोहली ने 3 मैचों की 6 पारियों में 26.16 के औसत से 169 रन बनाए हैं। अजिंक्य रहाणे ने 3 मैच की 6 पारियों में 9.16 के औसत से 55 रन बनाए हैं। रविंद्र जडेजा ने 2 मैच की 4 पारियों में 42 के औसत से 126 रन बनाए हैं। नाबाद 86 उनका सर्वोच्च स्कोर है। शार्दुल ठाकुर ने 1 मैच की 2 पारियों में 58.50 के औसत से 117 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 60 रन है।

ओवल में ‘राहुल’ का डंका

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने 3 मैच की 5 पारियों में 110.75 के औसत से 443 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 217 है। केएल राहुल ने यहां 2 मैच की 4 पारियों में 59 के औसत से 249 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 149 है। ऋषभ पंत ने 2 मैच की 4 पारियों में 178 रन बनाए हैं। 114 उनका सर्वोच्च स्कोर है। इस महामुकाबले में दोनों खिलाड़ियों की टीम को कमी खलेगी।

WTC Final FAQs

WTC Final Date

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल होना है। साल 2021 में टीम इंडिया को पहली बार खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। वह मुकाबला भी इंग्लैंड में हुआ था।

WTC Final Venue

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल लंदन के लंदन के ओवल स्टेडियम में होगा।