IND vs AUS: रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल जैसे भारत के तमाम स्टार खिलाड़ी इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं। यह सभी अपनी आईपीएल में टीमों को जीत दिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो कि सभी कि नींद उड़ा देगा।

भारत को खेलना है WTC का फाइनल

भारत को आईपीएल के बाद सात जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। भारतीय खिलाड़ी तो आईपीएल में व्यस्त हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया की इसकी तैयारी शुरू कर चुका है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ काउंटी क्रिकेट में पसीना बहा रहे हैं। ससेक्स के लिए खेलते हुए उन्होंने ऐसा शानदार कैच लिया जो कि किसी को भी हैरान कर दे।

स्टीव स्मिथ ने लपका शानदार कैच

ससेक्स का सामना लीस्टरशायर से था। मैच के चौथे दिन रहमान अहमद क्रीज पर थे। रहमान ड्राइव खेलने की कोशिश में थे लेकिन गेंद बल्ले के किनारे पर लगकर स्लिप की ओर चली गई। गेंद स्टीव स्मिथ से काफी दूर थे। उन्होंने एक हाथ स्ट्रेच किया और डाइव लगाकर गेंद को पकड़ा। स्मिथ का कैच देखकर सभी काफी हैरान रह गए।

भारत पर अटैक की पूरी तैयारी

स्मिथ का यह कैच टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाने के लिए काफी है। यह 13 सेकंड का वीडियो दिखाता है कि ऑस्ट्रेलिया अपनी तैयारी पुख्ता कर चुका है चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर फील्डिंग। भारत की विरोधी टीम हर तरीके से अटैक करने के लिए तैयार है। ऐसे में भारत को बचकर रहना होगा। स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत में हाल ही में टेस्ट मुकाबला जीता था। भारत के पास आईपीएल के बाद तैयारी के लिए बहुत ज्यादा समय नहीं होगा।