KL Rahul Video: आईपीएल 2023 अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच गया है। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। टीम के आधे खिलाड़ी तैयारी के लिए लंदन पहुंच चुके हैं। विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव जैसे खिलाड़ियों के साथ-साथ केएल राहुल भी फिलहाल लंदन में भी मौजूद है।

लंदन में पार्टी करते दिखे केएल राहुल

सोशल मीडिया पर केएल राहुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो लंदन के एक क्लब का है जहां राहुल पार्टी करते दिखाई दिए। राहुल को लंदन में देखकर फैंस हैरान है। इसका कारण है कि राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। राहुल को आईपीएल के दौरान चोट लग गई थी जिसके कारण वह टीम से बाहर हो गए।

राहुल हुए ट्रोल

राहुल के वीडियो वायरल होने के बाद फैंस सवाल करने लगें है कि क्या राहुल टीम इंडिया के लिए खेलेंगे। वहीं कुछ का कहना था कि राहुल को पार्टी करने की जगह रिहैब पर ध्यान देना चाहिए। राहुल के साथ-साथ उनकी पत्नी अथिया शेट्टी भी लंदन में है। उन्होंने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

न्यूजीलैंड से मिली थी हार

2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपिशनशिप फाइनल में कप्तान केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूज़ीलैंड ने बारिश से प्रभावित फाइनल मैच में भारत को 8 विकेट से हराया था। उस समय विराट कोहली टीम के कप्तान थे। हालांकि इस बार रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। केएल राहुल की जगह इशान किशन को टीम में जगह दी गई है।