India Squad for WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली 15 सदस्यीय टीम में अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। बतौर विकेटकीपर केएस भरत को मौका मिला है। चार तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट को मौका मिला है। शार्दुल ठाकुर को बतौर फास्ट बॉलर ऑलराउंडर चुना गया है।

इशान किशन और सूर्यकुमार यादव टीम से बाहर

स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, विकेटकीपर इशान किशन और कुलदीप यादव को टीम में मौका नहीं मिला है। तीनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे।  बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के लंदन के द ओवल स्टेडियम में 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा।

टीम इंडिया दूसरी बार यह महामुकाबला खेलेगी। पहली बार उसे न्यूजीलैंड के शिकस्त का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा उस टीम का नेतृत्व करेंगे जिसमें शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और केएल राहुल सहित 6 विशेषज्ञ बल्लेबाजों को शामिल किया गया है।

अय्यर की जगह रहाणे को मिला मौका

अजिंक्य रहाणे को टीम में श्रेयस अय्यर की जगह चुना गया, जो पीठ की सर्जरी के कारण बाहर हैं। टेस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इससे पहले रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

उन्होंने 7 मैच की 11 पारियों में 57,63 के औसत से 634 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया। इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में 3 मैच की 5 पारियों में 62.50 की औसत से 250 रन बनाए थे। अजिंक्य रहाणे ने जनवरी 2022 से कोई टेस्ट नहीं खेला है।

उनादकट को भी मिला मौका

इसके अलावा उनके पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव भी है। यही कारण है कि उन्हें सूर्यकुमार यादव पर तवज्जों दी गई।  वहीं जसप्रीत बुमराह की जगह जयदेव उनादकट को मौका मिला है। सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी की पिछले साल दिसंबर में टेस्ट टीम में वापसी हुई थी। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी चुना गया था। हालांकि, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।

छह स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों को मिला मौका

बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य राहणे और केएल राहुल हैं। इसके अलावा बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत हैं। अगर प्लेइंग 11 में रहाणे को मौका मिलता है तो केएल राहुल और केएस भरत में से किसी एक को मौका मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टेस्ट सीरीज में केएस भरत को मौका मिला था, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए थे।

पहले दो मैच में खराब प्रदर्शन करने के बाद प्लेइंग 11 से बाहर हुए राहुल को इंग्लैंड में उनकी जगह खिलाने की मांग हुई है। इसके लिए वहां उनके रिकॉर्ड का हवाला दिया गया। इसके अलावा टीम में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल का चयन हुआ है।

भारत की टीम – रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट

ऑस्ट्रेलिया की टीम– पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टोड मर्फी , मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर