WTC Final 2023 Ind vs Aus: कोई माने या फिर नहीं माने, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा का हालिया फॉर्म टीम इंडिया के लिए बड़ी चिंता होगी। हम सबने देखा कि आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा कुछ मैचों को छोड़कर ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे। हालांकि कई मैचों में वो शुरुआत अच्छी कर रहे थे, लेकिन लंबी पारी नहीं खेल पाए थे। खैर अब मौका भी अलग है, माहौल भी दूसरा है और गेंद का रंग भी बदल चुका है, लेकिन रोहित शर्मा के लिए परिस्थिति तो वही है कि उन्हें टीम के लिए ओपनिंग करनी है और अच्छी शुरुआत देनी है।

रोहित शर्मा अगर टीम को अच्छी शुरुआत दे पाते हैं तो इसके बाद अन्य बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो जाएगा, लेकिन अगर वो ऐसा नहीं कर पाते हैं तो दबाव बाद में आने वाले बल्लेबाजों के लिए होगा। वैसे रोहित शर्मा की बात की जाए तो पिछले 10 साल में आईसीसी इवेंट के फाइनल में उनका बल्ला नहीं चला है। रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले कुल चार बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं और हर बार उनके बल्ले से उनके कद के मुताबिक रन नहीं निकले हैं।

रोहित शर्मा ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में 14 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 9 रन ही बनाए थे। इसके बाद उन्होंने साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 26 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हो गए थे। फिर साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में तो वो तीन गेंदों का सामना करते हुए अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे और आउट हो गए थे।

इसके बाद साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में पहली पारी में 34 और दूसरी पारी में 30 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब बारी है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे फाइनल मुकाबले की जहां उम्मीद रहेगी कि हिटमैन के बल्ले से बड़ी पारी निकले और टीम को इसका फायदा मिले।