WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका ये फैसला खेल के पहले दिन कम से कम टीम इंडिया के हित में तो नहीं रहा। इस मैच के पहले दिन भारतीय टीम को 3 सफलता 76 रन के स्कोर पर तो मिल गई, लेकिन उसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों को पानी पिला-पिला कर मारा।

ट्रेविस हेड ने खेल के पहले ही दिन नाबाद 146 रन की पारी खेली तो वहीं स्मिथ ने नाबाद 95 रन बना डाले और खेल समाप्त होने तक कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ पहले दिन 3 विकेट पर 327 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए खेल के पहले दिन 251 रन की नाबाद साझेदारी की। यानी इस वक्त इस मैच में पूरी तरह से पलड़ा कंगारू टीम का भारी पड़ता दिख रहा है। हेड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बने।

अब भारतीय टीम पहले ही दिन जिस स्टेज में इस मुकाबले में आ गई उसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडेन ने कप्तान रोहित शर्मा समेत भारतीय टीम पर निशाना साधा। मैथ्यू हेडेन ने भारतीय टीम की इस स्थिति में आने के लिए दो फैसलों को पूरी तरह से गलत बताया जो टीम इंडिया के द्वारा लिए गए। उन्होंने कहा कि आर अश्विन का टीम में नहीं होना चौंकाने वाला फैसला रहा जो आपके लिए की प्लेयर साबित हो सकते थे। भारत के लिए इस टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का टीम से बाहर होना भारत के हित में तो नहीं है।

इसके अलावा मैथ्यू हेडेन ने कहा कि जैसे-जैसे यह मैच आगे बढ़ेगा मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि पिच पर टर्न आने वाला है। ऐसी स्थिति में जब कंगारू टीम के बल्लेबाजी क्रम में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं उनके लिए आर अश्विन परेशानी का सबब बन सकते थे। वहीं उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के कप्तान रोहित शर्मा के फैसले को भी बड़ी रणनीतिक चूक बता दिया और कहा कि ये भारत के लिए घातक हो सकता है। वहीं रिकी पोंटिंग ने कहा कि टीम इंडिया का चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने के फैसले से मैं हैरान हूं।