वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) 7 जून से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के लंदन में ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस महामुकाबले के लिए मैच ऑफिशियल्स की घोषणा कर दी है। इसके अलावा 12 जून को रिजर्व डे होगा। आईसीसी ने जानकारी दी है कि न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को ऑन-फील्ड अंपायर होंगे। इंग्लैंड के एक अन्य अंपायर रिचर्ड केटलब्रो, लगातार दूसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल में अंपायरिंग करेंगे। वह टीवी अंपायर यानी थर्ड अंपायर होंगे। श्रीलंका के कुमार धर्मसेना फोर्थ अंपायर होंगे। वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन मैच रेफरी होंगे।
रिचर्ड केटलबर्ग का रिकॉर्ड टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा देगा। साल 2014 के बाद से भारत को आईसीसी टूर्नामेंट के हर नॉकआउट मैच में हार मिली है, जिसमें केटलबोरो अंपायर रहे हैं। टीम इंडिया साल 2015 से 2021 के बीच 5 नॉक आउट मैच हारी है। वहीं एक करो या मरो की स्थिति वाले मैच में भी उसे हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 2015 के एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को हराया था तब केटलब्रो अंपायर थे।
2021 में डब्ल्यूटीसी फाइनल में केटलबर्ग अंपायर थे
2016 के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था तब भी वह हारे थे। 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने फाइनल में हार मिली थी तब भी वह अंपायर थे। 2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में भी केटलब्रो अंपायरिंग कर रहे थे, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था। इसके बाद 2021 में डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला गया तब भी केटलब्रो अंपायर थे।
पिछले डब्ल्यूटीसी फाइनल की तरह इस बार भी वह थर्ड अंपायर होंगे
2021 में ही टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो में मुकाबले में भी वह अंपयार थे और टीम इंडिया हारी थी। पिछले डब्ल्यूटीसी फाइनल की तरह इस बार भी वह थर्ड अंपायर होंगे। हालांकि, हमारा मानना है कि भारत की हार के लिए रिचर्ड केटलब्रो किसी भी तरह जिम्मेदार नहीं हैं। हमारी यह खबर केवल रिकॉर्ड पर अधारित है। 48 साल के क्रिस गैफनी 49वें और 59 साल के रिचर्ड इलिंगवर्थ 64वें टेस्ट में अंपायरिंग करेंगे। वह पिछले डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी अंपायर थे।