वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल की हार के बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना की जा रही है। दरअसल इस मुकाबले से पहले और मैच के दौरान कुछ ऐसे फैसले हुए साथ ही खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की वजह से ही टीम को हार मिली। ऑस्ट्रेलिया से मिली 209 रन की हार के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया की आलोचना की और बताया कि भारतीय टीम इसके लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थी। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया इंग्लैंड काफी देर से पहुंची और उन्हें इस मैच की तैयारी के लिए पूरा वक्त नहीं मिल पाया।
द ओवल में खेले गए मैच में भारतीय टीम को हार मिली थी और कंगारू टीम ने भारत के हर विभाग में मात दी थी। आईपीएल में अपनी प्रतिबद्धताओं की वजह से कई भारतीय खिलाड़ी इस मैच के लिए देर से इंग्लैंड पहुंचे थे जिसमें शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा भी थो जो फाइनल के बाद आए थे। वहीं इस फाइनल मैच और एशेज के लिए पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे कई स्टार कंगारू खिलाड़ियों ने इस साल खुद को आईपीएल से हटा लिया था।
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि कंगारू टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के लिए भारत की तुलना में अपनी तैयारी पहले से ही शुरू कर दी थी और कई खिलाड़ियों ने आईपीएल से अपना नाम तक वापस ले लिया था। भज्जी ने कहा कि भारत के खिलाफ होने वाले इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपनी तैयारी काफी पहले ही शुरु कर दी थी। कुछ खिलाड़ी तो आईपीएल में भी नहीं खेले थे और वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम इंग्लैंड देर से पहुंची और उन्हें तैयारी करने का पूरा वक्त नहीं मिल पाया। टीम इंडिया की सबसे बड़ी गलती इंग्लैंड देर से पहुंचना रहा और उन्हें इसका खमियाजा हार के रूप मे भुगतना पड़ा।
हरभजन सिंह ने कहा कि पिच पर घास होने के बावजूद भारतीय टीम पहले दिन ज्यादा प्रभावशाली गेंदबाजी नहीं कर पाई, हां भारत ने 72 रन पर तीन विकेट जरूर गिरा दिए, लेकिन उसके बाद ट्रेविस हेड की पारी भारत के लिए सिरदर्द बन गई। भारत ने पहले दिन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन हेड और स्टीव स्मिथ के द्वारा आसानी से रन बनाए जाने की वजह से गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और इस स्थिति की वजह से भज्जी का मानना है कि टीम इंडिया की तैयारी सही नहीं थी। उन्होंने कहा कि स्मिथ ने भी शतक लगाया था और आप उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद करते हैं। वो एक बड़े मैच विनर हैं, लेकिन हेड ने 163 रन बना डाले और यहीं पर साबित हो गया कि टीम इंडिया की तैयारी अच्छी नहीं थी।