WTC Final 2023 Australia Playing 11 Prediction: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब छोड़कर आईसीसी का हर टाइटल जीत चुकी है, लेकिन इस बार उसकी नजर इस टाइटल पर जमी हुई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल में जगह बनाई है और पैट कमिंस की कप्तानी में ये टीम कहीं से भी कमजोर नजर नहीं आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के हक में सबसे ज्यादा यह बात है कि ओवल का कंडीशन लगभग उसके देश के जैसी ही है और इसका फायदा कंगारू टीम जरूर उठाएगी।

वैसे भारतीय टीम ने हाल ही में भारत में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम को 2-1 से हराया था, और कप्तान पैट कमिंस और उनकी टीम इस बात को भूली नहीं होगी। भारतीय टीम में बेशक कुछ खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं, लेकिन फिर भी इस टीम में मैच विनर खिलाड़ियों की कमी नहीं है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, पुजारा, मो. शमी, रविंद्र जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच को पूरी तरह से पटलने का दम रखते हैं। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया थिंक टैंक एक बेहद मजबूत प्लेइंग इलेवन का चयन करेगी जो टीम इंडिया को पूरी तरह से टक्कर दे सके।

स्कॉट बोलैंड को मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका

अब बात कंगारू टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन की करें तो इस टीम के लिए ओपनिंग करने के लिए डेविड वॉर्नर के साथ मैदान पर उस्मान ख्वाजा आएंगे जबकि तीसरे नंबर पर मार्नस लाबुशाने होंगे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए स्टीव स्मिथ आएंगे तो वहीं पांचवें स्थान पर ट्रेविस हेड होंगे। कैमरन ग्रीन छठे नंबर पर जबकि एलेक्स कैरी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। इस टीम में नाथन लियोन के रूप में एक विशुद्ध स्पिनर को जगह दी जा सकती है जबकि पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड टीम में बतौर तेज गेंदबाज शामिल किए जा सकते हैं।

भारत के खिलाफ फाइनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।