ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले के पहले अपनी फेवरेट भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन किया। एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस फाइनल मैच के लिए एक बेहद संतुलित भारतीय टीम का चयन किया है, लेकिन उन्होंने अपनी टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत की जगह इशान किशन को शामिल किया है। फिंच ने द ओवल में होने वाले मुकाबले के लिए अपनी टीम में तीन ऑलराउंडर को मौका दिया है।
एरोन फिंच ने चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन, इशान किशन को किया शामिल
एरोन फिंच ने 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ फाइनल मुकाबले के लिए चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन में ओपनर के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना। वहीं तीसरे नंबर पर उन्होंने टीम के बेहद भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को मौका दिया जबकि चौथे नंबर पर काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे विराट कोहली हैं। पांचवें नंबर पर उन्होंने अजिंक्य रहाणे को टीम में मौका दिया जो इस मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर की जगह पर शामिल किए गए थे। रहाणे ने भी आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था और उनका फॉर्म टीम के लिए काफी अहम साबित होने वाला है। उन्होंने अपनी टीम में केएस भरत के ऊपर इशान किशन को तरजीह दी और छठे नंबर पर उन्हें रखा।
एरोन फिंच ने अपनी टीम में सातवें नंबर पर स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को शामिल किया है। जडेजा भी गजब की फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने हाल ही में संपन्न आईपीएल के 16वें सीजन में सीएसके के लिए क्या कुछ किया उसे पूरी दुनिया ने देखा। आठवें नंबर पर आर अश्विन हैं जो बेहद काबिल स्पिनर होने के साथ-साथ निचले क्रम पर एक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। वहीं फिंच ने नौवें नंबर पर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जो ओवल जैसी पिच पर बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर टीम के लिए बेहतरीन हथियार साबित हो सकते हैं। शार्दुल गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छे बल्लेबाज भी हैं।
फिंच ने इस भारतीय टीम में तीन ऑलराउंडर को मौका दिया है और इसकी वजह से कप्तान रोहित शर्मा के पास विकल्प बढ़ जाता है साथ ही साथ भारतीय बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों में गहराई भी नजर आती है। फिंच ने इस टीम में दो तेज गेंदबाजों मो. सिराज और मो. शमी को शामिल किया। इन दोनों का भी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। कुल मिलकर फिेंच ने एक अच्छी टीम का चयन किया है जो अगर परफॉर्म कर जाती है तो कंगारू टीम के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। फिंच ने इस टीम का चयन स्टार स्पोर्ट्स पर किया।
WTC Final के लिए एरोन फिंच की प्लेइंग इलेवन (भारतीय टीम)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, मो. शमी।