भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है, लेकिन इससे पहले कंगारू टीम ने माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है जिससे टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है। इन दिनों पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और एक सुर में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल की तारीफ कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ग्रेग चैपल भी भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ करने में जुटे हुए हैं तो इन पूर्व खिलाड़ियों से इतर अब इस टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए कंगारू टीम में शामिल खिलाड़ी भी कोहली की तारीफ करने में लगे हुए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को ये बात अच्छी तरह से पता है कि विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी की जान हैं और अगर वो द ओवल पर चल जाते हैं तो उस टीम से अकेले ही मैच छीन सकते हैं। दूसरी तरफ विराट कोहली काफी अच्छी फॉर्म में हैं और जमकर रन भी बना रहे हैं। ऐसी स्थिति में क्या ये कंगारू टीम का प्लान है कि कोहली की तारीफ करके उन्हें मानसिक तौर पर ये अहसास दिला दिया जाए कि वो इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और वो अपनी तैयारियों और कंगारू टीम को हल्के में लेने की गलती कर बैठें।

आम तौर पर अगर किसी के मन में ये बात आ जाती है कि वो सबकुछ है और कुछ भी कर सकता है तो इस सोच की वजह से इंसान खुद को सर्वोपरि मानने लगता है और इसे ही घमंड कहा जाता है। तो क्या विराट कोहली को भी कुछ ऐसा ही अहसास करवाया जा रहा है जिससे कि वो भी घमंड में आ जाएं और खेल की तरफ से उनका ध्यान भटक जाए। ऐसा हो भी सकता है क्योंकि एक साथ अगर ऑस्ट्रेलिया के सात खिलाड़ी सिर्फ उनका गुणगान कर रहे हैं तो इससे बचने की जरूरत है साथ ही ऐसी बातों पर ध्यान ना देने की भी आवश्यकता है।

पहले जब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कोई सीरीज खेली जाती थी तो उससे पहले भारतीय खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों या फिर मौजूदा खिलाड़ियों के द्वारा ज्यादा तारीफ नहीं की जाती थी, लेकिन अब ट्रेंड को थोड़ा बदला गया है और प्लान ये होता है कि भारतीय खिलाड़ियों की ज्यादा से ज्यादा तारीफ करके उनका ध्यान भटकाया जाए और इसका फायदा उठाया जाए। इस स्थिति में जरूरत ये है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी ऐसी बातों पर ध्यान ना दें और सिर्फ अपने खेल को ही देखें।

पढ़ें किस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने उनके लिए क्या कहा है?

स्टीव स्मिथ – वह स्टार है, हमारे खिलाफ खेलना पसंद करता है।
पैट कमिंस – कोहली हमेशा लड़ाई के लिए तैयार रहते हैं।
डेविड वार्नर- अविश्वसनीय कवर ड्राइव।
मार्नस लाबूशाने – महान खिलाड़ियों में से एक।
कैमरन ग्रीन – द मैन ऑफ इंडिया।
मिचेल स्टार्क – कुशल, लंबे समय तक हावी रहने वाला बल्लेबाज, मध्य क्रम की रीढ़।
उस्मान ख्वाजा – तुलनात्मक