Ajinkya Rahane Injury: भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे जो पिछले एक साल से सुर्खियों से और टीम इंडिया से दूर थे, उन्होंने शुक्रवार को एक सधी हुई पारी के साथ टीम इंडिया में कमबैक किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जब टीम इंडिया की बल्लेबाजी बिखरती हुई नजर आ रही थी तब रहाणे ने एक सधा हुआ अर्धशतक लगाकर डूबती नैया को संभाला। इस दौरान रहाणे ने अपने दर्द भुलाकर चोट के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई।

अजिंक्य रहाणे की अंगुली में लगी चोट

फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन रहाणे की अंगुली में चोट लगी थी। पैट कमिंस की बाउंसर लगने के बाद रहाणे काफी दर्द में थे। इसके बावजूद रहाणे ने अपनी अंगुली का स्कैन नहीं कराया। रहाणे की पत्नी राधिका ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट डालकर वजह बताई जिसे जानकर आप भी इस खिलाड़ी को सैल्यूट करेंगे।

राधिका ने लिखा भावुक पोस्ट

राधिका ने रहाणे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। इन तस्वीरों में रहाणे चोट लगने के बाद दर्द में दिखाई दे रहे थे। तस्वीरों के कैप्शन में राधिका ने लिखा, ‘अपनी सूजी हुई अंगुली के बावजूद तुमने अपने माइंडसेट और बल्लेबाजी पर फोकस बनाए रखने के लिए स्कैन नहीं कराया। तुमने अपनी दृढ़ता और निस्सवार्थता दिखाई। तुमने अपना हार न मानने का व्यक्तित्व दिखाया और फिर से क्रीज पर जाकर हमें प्रेरित किया। मैं तुम्हारे इस व्यक्तित्व पर गर्व महसूस करती हूं। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।’

फैंस ने भी जमकर की तारीफ

इस पोस्ट पर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका साजदेह ने दिल का इमोजी पोस्ट किया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ ने एक दिल और सैल्यूट करते हुए इमोजी पोस्ट किया। एक्ट्रेस सायामी ने भी इस पोस्ट पर दिल का इमोजी पोस्ट किया। फैंस ने रहाणे को सुपर स्टार बताया और उनकी हिम्मत की दाद दी।