IND vs AUS: भारतीय टीम के लिए भले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अब तक उम्मीदों के मुताबिक न रहा हो लेकिन स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के लिए मैच बेहद खास रहा। एक साल से भी ज्यादा समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने मैच की पहली पारी में अर्धशतक जमाया और टीम इंडिया को एक मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला।
रहाणे ने 89 रन की पारी के साथ की वापसी
रहाणे को बीते साल खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन इस बल्लेबाज ने हार नहीं मानी। लंदन की फ्लाइट पकड़ने से पहले इस खिलाड़ी ने अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल चैंपियन भी बनाया। शुक्रवार को 89 रन बनाने के बाद रहाणे ने बताया कि उनकी उनकी इस पारी में चेन्नई सुपर किंग्स का अहम रोल है।
रहाणे ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया श्रेय
मैच के तीसरे दिन पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने रहाणे से सवाल करते हुए पूछा कि क्या उनकी पारी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रभाव था। रहाणे ने बिना वक्त लिए कहा, ‘बिलकुल, मैंने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने सीजन का बहुत मजा लिया।’ रहाणे ने आईपीएल के 16वें सीजन में 14 मैचों में 326 रन बनाए थे जिसमें दो अर्धशतक जमाया था।
अजिंक्य रहाणे ने एमएस धोनी को दिया धन्यवाद
चेन्नई सुपरकिंग्स के चैंपियन बनने के बाद रहाणे ने अपनी सफलता का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दिया था। रहाणे ने तब कहा था, ”मैं चेन्नई सुपर किंग्स की मैनजमेंट और माही भाई (धोनी) को धन्यवाद कहना चाहूंगा। उन्होंने कहा था कि वो हमेशा मेरा समर्थन करेंगे। उन्होंने सीजन से पहले मुझे मेरा रोल समझा दिया था। सीएसके ने जो आजादी दी है वह बहुत बड़ी बात है। मैं अपनी बल्लेबाजी को लेकर काफी खुश हूं।”