आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के साउथैम्पटन में 18 से 22 मार्च तक खेला जाएगा। खिताबी मैच न्यूजीलैंड और भारत के बीच होगा। टूर्नामेंट में अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो टॉप-10 बल्लेबाजों में भारत के दो क्रिकेटर हैं। वहीं, न्यूजीलैंड का एक भी बल्लेबाज इसमें शामिल नहीं है। दूसरी ओर, गेंदबाजों में भारत के रविचंद्रन अश्विन तीसरे पायदान पर हैं। न्यूजीलैंड का सिर्फ एक तेज गेंदबाज टॉप-10 में है।

सबसे पहले बल्लेबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के मार्नश लाबुशेन के नाम सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने 13 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में 72.82 की औसत से 1675 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। टॉप-10 में दो भारतीय बल्लेबाज हैं। पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे तो छठे पायदान पर रोहित शर्मा हैं। रहाणे ने 17 मैच की 28 पारियों में 43.80 की औसत से 1095 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं। दूसरी ओर, रोहित ने 11 मैच की 17 पारियों में 64.37 की औसत से 1030 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 शतक और दो अर्धशतक निकले हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉप-10 में भी नहीं हैं।

कोहली ने 14 मैच की 22 पारियों में 43.85 की औसत से 877 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 11वें नंबर पर हैं। वे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से भी पीछे हैं। बाबर 10वें नंबर पर हैं। कोहली के बाद मयंक अग्रवाल (12वें स्थान) ने 12 मैच की 20 पारियों में 42.85 की औसत से 857 रन बनाए हैं। चेतेश्वर पुजारा 17 मैच की 28 पारियों में 29.21 की औसत से 818 रन बनाकर 15वें नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान केन विलियमसन ने बनाए हैं। उनके नाम 9 मैच की 14 पारियों में 817 रन है। उनका औसत 58.35 का रहा है। वे 16वें नंबर पर हैं।

icc world test championship के टॉप-10 बल्लेबाज

बल्लेबाजदेशमैचरनऔसतशतक
मार्नश लाबुशेनऑस्ट्रेलिया13167572.825
जो रूटइंग्लैंड20166047.423
स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया13134163.854
बेन स्टोक्सइंग्लैंड17133446.003
अजिंक्य रहाणेभारत17109543.803
रोहित शर्माभारत11103064.374
दिमुथ करुणारत्नेश्रीलंका1099955.504
जोस बटलरइंग्लैंड1896333.201
डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया1294847.403
बाबर आजमपाकिस्तान1093866.574

गेंदबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। उन्होंने 14 मैच में 70 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने 17 मैच में 69 और अश्विन ने 13 मैच में 67 विकेट लिए हैं। अश्विन के पास फाइनल में पैट कमिंस को पीछे छोड़ने का मौका होगा। न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम साउदी ने 10 मैच में सबसे ज्यादा 51 विकेट अपने नाम किए हैं। वे पांचवें पायदान पर हैं।

icc world test championship के टॉप-10 गेंदबाज

गेंदबाजदेशमैचविकेट
पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया1470
स्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंड1769
रविचंद्रन अश्विनभारत1367
नाथन लियोनऑस्ट्रेलिया1456
टिम साउदीन्यूजीलैंड1051
जोश हेजलवुडऑस्ट्रेलिया1148
मिशेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया1044
जोफ्रा आर्चरइंग्लैंड1140
जैक लीचइंग्लैंड1040
जेम्स एंडरसनइंग्लैंड1239