Team India World Test Championship 2025-27 Remaining Schedule: भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकिल में अभी तक सात टेस्ट मैच खेल चुकी है। भारत को जिसमें से 4 मैचों में जीत मिली है। जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत को अभी 2025-27 के सत्र में कुल 11 टेस्ट मैच और खेलने हैं। इसी के बाद तय हो पाएगा कि क्या तीसरी बार टीम इंडिया WTC के फाइनल में जगह बना पाएगी या नहीं?

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दो सत्र में फाइनल खेला था। हालांकि, एक भी बार उसे जीत नहीं मिली। पहला खिताब न्यूजीलैंड की टीम ने जीत लिया था। वहीं दूसरे सत्र के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा था। तीसरे सत्र में भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। अब चौथे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में नए और युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में टीम की नजर फाइनल के स्पॉट पर होगी।

किस-किस टीम से होगी भिड़ंत?

भारतीय टीम को फरवरी-मार्च 2027 तक अभी कुल 11 टेस्ट मैच इस साइकिल में और खेलने हैं। इस दौरान टीम की चुनौती आसान नहीं होगी। भारत को अगली चार सीरीज इस चैंपियनशिप के तहत खेलनी हैं। जिसमें उसे साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) का सामना करना है। इसमें से दो सीरीज टीम इंडिया घर पर खेलेगी और दो सीरीज के लिए उसे विदेश का दौरान करना होगा।

भारत के बचे हुए शेड्यूल की बात करें तो इस साल उसके दो टेस्ट मैच घरेलू सरजमीं पर साउथ अफ्रीका से होंगे। पहला टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया 14 से 18 नवंबर 2025 तक कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेलेगी। दूसरा टेस्ट मैच 22-26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा।

इसके बाद भारतीय टीम अगस्त 2026 में श्रीलंका के दौरे पर जाएगी जहां उसे दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इसका कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है। फिर अक्टूबर 2026 में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड का दौरा करना है। इस दौरे पर भी टीम दो टेस्ट मैच खेलेगी। इसकी तारीखों का ऐलान भी अभी नहीं हुआ है। उसके बाद आखिरी सीरीज भारत इस साइकिल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही घर पर खेलेगा। यह पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी होगी। इसका आयोजन फरवरी-मार्च 2027 में होगा। इसका शेड्यूल भी अभी जारी नहीं हुआ है।