ऑस्ट्रेलिया टूर पर गई वेस्टइंडीज के लिए इस दौरे की शुरुआत हार के साथ हुई है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से मात दे दी। एडिलेड में खेले गए मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे ही दिन खत्म कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की इस शानदार जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में भी कुछ हलचल हुई है।

वेस्टइंडीज को नुकसान

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारने के बाद वेस्टइंडीज को अंक तालिका में नुकसान हुआ है। इस हार के बाद विंडीज सातवें से आठवें स्थान पर खिसक गई है। WTC के इस चक्र में वेस्टइंडीज एक भी टेस्ट नहीं जीती है। उसने 3 मैच खेले हैं जिसमें से 2 में उसे हार और एक मैच ड्रॉ रहा है। विंडीज 4 पॉइंट और 11.11 प्रतिशत का PCT लेकर आठवें नंबर पर है।

AUS vs WI: शमार जोसेफ का घातक बाउंसर, उस्मान ख्वाजा के मुंह से निकलने लगा खून

ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बरकरार

WTC पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बरकरार है। वेस्टइंडीज को हराने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। उसी सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा था। अभी ऑस्ट्रेलिया 9 टेस्ट खेलने के बाद 6 जीत और 2 हार के साथ टॉप पर है। ऑस्ट्रेलिया का एक मैच ड्रॉ रहा है। अभी ऑस्ट्रेलिया के 66 अंक और 61.11% पीसीटी हैं।

भारत अंक तालिका में दूसरे स्थान पर

अंक तालिका में भारत की स्थिति भी अच्छी है। टीम इंडिया 26 अंकों और 54.16 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर हैं। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 पर खत्म की थी। भारत ने मौजूदा चक्र में 2 टेस्ट जीते हैं जबकि एक हारा है और एक मैच ड्रॉ रहा है। भारत को अभी 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। अंक तालिका में श्रीलंका नौवें स्थान पर है।