Ind vs SA 2nd test match: भारत ने पहला टेस्ट मैच हारने के बाद केपटाउन में जोरदार अंदाज में वापसी करते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
इस मैच में सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट लिए तो वहीं बुमराह ने दूसरी पारी में इतने ही विकेट लेते हुए मेजबान टीम को पूरी तरह से मैच से बाहर कर दिया। साउथ अफ्रीका पर मिली 7 विकेट से जीत के बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में जबरदस्त छलांग लगाते हुए पहले स्थान हासिल कर लिया जबकि यह टीम पहले मैच में हार के बाद छठे नंबर पर पहुंच गई थी।
पहले नंबर पर पहुंचा भारत
मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की साइकिल में यह भारत की दूसरी जीत थी तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच को हारने के बाद दूसरे नंबर पर आ गई। सेंचुरियन में मिली हार के बाद टीम इंडिया को जहां मायूस होना पड़ा था तो वहीं केपटाउन की जीत ने इस टीम को फिर से नंबर एक बना दिया। भारत ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिसमें उसे दो में जीत मिली तो वहीं एक मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। भारत की जीत का प्रतिशत इस वक्त 54.16 है तो वहीं टीम इंडिया के 26 अंक हैं।
अंकतालिका में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है जिसकी जीत का प्रतिशत 50.00 है और इस टीम के 12 अंक हैं जबकि इस प्वाइंट टेबल में न्यूजीलैंड की टीम तीसरे स्थान पर मौजूद है। इस अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम चौथे और पांचवें पायदान पर है जबकि पाकिस्तान की टीम अभी छठे नंबर पर मौजूद है। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दो बार जगह बनाई थी, लेकिन टीम खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी।