रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया। उसने सीरीज का पहला टेस्ट एक पारी और 222 रन से जीता था। दूसरे मैच (पिंक बॉल टेस्ट) में उसने 238 रन से जीत हासिल की। इस जीत से टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (ICC World Test Championship) की अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई। इससे पहले वह पांचवें नंबर पर थी। वहीं, भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विकेटों का शतक लगाने वाले पहले गेंदबाज बन गए।
आईसीसी की ओर से जारी ताजा पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया के अब 77 अंक हो गए हैं और उसका पर्सेंटाइल 58.33 हो गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में भारतीय टीम ने अब तक 4 सीरीज खेली हैं। इसमें उसने अब तक 12 में से 6 मैच जीते है, जबकि 2 ड्रॉ खेले हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था। तीन टेस्ट में उसे हार झेलनी पड़ी है। पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम इंडिया का पर्सेंटाइल 54.16 और श्रीलंका का 66.66 था। पिंक बॉल टेस्ट के बाद श्रीलंका अब पांचवें नंबर पर खिसक गई है, जबकि इससे पहले तीसरे नंबर थी। अब उसका पर्सेंटाइल 50 रह गया है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 की अंक तालिका में शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया है। पाकिस्तान दूसरे और साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया का पर्सेंटाइल 77.77, पाकिस्तान का 66.66 और साउथ अफ्रीका का 60 है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में भारत के अब सिर्फ 7 मैच बचे हैं। एक मैच उसे इंग्लैंड में खेलना है। उसे बांग्लादेश में दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। वहीं, घरेलू मैदान पर उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए। उन्होंने सीरीज के दौरान पहले भारतीय दिग्गज कपिल देव और फिर साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन को पीछे छोड़ा। उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में 6 विकेट लिए। उन्होंने 6 विकेट लेते ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दोनों चक्रों (2019-21 और 2021-23) में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। अश्विन ने डब्ल्यूटीसी 2019-21 में सबसे ज्यादा 71 विकेट लिए थे। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में अब तक 29 विकेट ले चुके हैं।
इस तरह अश्विन के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विकेटों की संख्या 100 हो गई है। इस सूची में अश्विन के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (93), इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (83), न्यूजीलैंड के टिम साउदी (80), जसप्रीत बुमराह (74) और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन (74) हैं।