भारत और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। यह मैच पिछले साल होना था, लेकिन भारतीय दल में कोरोना के प्रकोप के कारण इसे टाल दिया गया था। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट जब स्थगित किया गया था, तब टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे थी। हालांकि, पांचवें टेस्ट मैच में उसकी हालत पतली नजर आ रही है।

टीम इंडिया ने मैच के पहले दिन पहली पारी में 100 रन के भीतर ही 5 विकेट गंवा दिए थे। यह मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का हिस्सा है। ऐसे में जाहिर है कि इस नतीजे का असर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की अंक तालिका (Points Table) पर भी पड़ेगा।

जुलाई 2022 में भारत और इंग्लैंड के अलावा श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच, श्रीलंका बनाम पाकिस्तान पहला और दूसरा टेस्ट मैच खेले जाने हैं। ऐसे में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ यह मैच गंवाना भारी पड़ सकता है। खासकर श्रीलंका या पाकिस्तान के जीतने पर।

मौजूदा पॉइंट्स टेबल में भारत 58.33 पर्सेंटाइल के साथ तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान 52.38 पर्सेंटाइल के साथ चौथे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया (77.78) पहले और दक्षिण अफ्रीका (71.43) दूसरे नंबर पर है। यहां हम जानेंगे कि जुलाई 2022 में होने वाले टेस्ट मैच के नतीजों का भारतीय टीम पर क्या फर्क पड़ सकता है।

एजबेस्टन टेस्ट जीतने पर भारत का 62 और इंग्लैंड का 27 पर्सेंटाइल होगा। इंग्लैंड के जीतने पर भारत का 53 पर्सेंटाइल रह जाएगा। मैच ड्रॉ होने पर भारत का 56 पर्सेंटाइल रहेगा और वह तीसरे नंबर पर बना रहेगा।

हालांकि, श्रीलंका यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और पाकिस्तान के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जीतने में सफल रहता है और भारत इंग्लैंड से हार जाता है तो टीम इंडिया चौथे नंबर पर खिसक जाएगी। श्रीलंका 63 पर्सेंटाइल के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा।

श्रीलंका अभी 47.62 पर्सेंटाइल के साथ छठे नंबर पर है। वेस्टइंडीज 50 पर्सेंटाइल के साथ पांचवें नंबर पर है। इसी तरह यदि पाकिस्तान दोनों टेस्ट मैच जीत जाता है और ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका को हरा देता है तब भी भारत चौथे नंबर पर खिसक जाएगा। वहीं पाकिस्तान 63 पर्सेंटाइल के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा।

ऐसे में भारत के लिए एजबेस्टन जीतना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। हालांकि, अगर इंग्लैंड एजबेस्टन में पांचवां टेस्ट जीत जाता है, तब भी उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप और पाकिस्तान को हराना होगा। इसके बावजूद उसका 50 पर्सेंटाइल तक ही पहुंच पाएगा। यह आंकड़ा उसके क्वालिफाई करने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकता है।