भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने अब तक उस पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं किया है, जिसने उन्हें कथित धमकी दी थी। इसके पीछे उनकी दलील है कि हर व्यक्ति को दूसरा मौका मिलना चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यदि उस पत्रकार ने उनसे माफी नहीं मांगी तो वह उसका नाम उजागर भी कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस संबंध में उनसे संपर्क किया है। साहा ने जी न्यूज से बातचीत में कहा, ‘मेरे व्यवहार से हर कोई वाकिफ है। मैंने कभी इस तरह से किसी से बात नहीं की और न ही इससे पहले मुझे किसी ने इस तरह धमकी दी।’
साहा ने कहा, ‘मैं सिर्फ यह बात लोगों तक पहुंचाना चाहता था कि जर्नलिज्म (पत्रकारिता) में ऐसे भी लोग हैं। ऐसा किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए। इन्हीं बातों को मैंने अपने ट्वीट्स के जरिए उठाया।’ साहा ने कहा, ‘यदि किसी को पसंद नहीं है या समय नहीं मिल रहा है, वह अलग बात है।’
अब तक पत्रकार का नाम नहीं उजागर करने की बात पर साहा ने कहा, ‘मैंने दूसरा ट्वीट इसलिए किया कि सबका अपना-अपना करियर होता है या फैमिली बैकग्राउंड होता है। सबकुछ सोचकर अपनी प्रकृति के अनुसार मैं थोड़ा इंतजार करना चाहता हूं।’
साहा ने कहा, ‘मैं देखना चाहता हूं कि उन पत्रकार के दिल में कुछ पछतावा है या नहीं। उसके बाद फैसला करूंगा कि आगे क्या करना है।’ साहा ने कहा, ‘मैंने सुना है कि पहले भी कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कोई उसे सामने नहीं लाया। अब मैंने उठाया है।’
उन्होंने कहा, ‘मेरा सिर्फ यही बोलना है कि हर इंसान एक दूसरा मौका मिलना चाहिए। मैं इसीलिए यह देखना चाहता हूं कि वह माफी मांगते हैं या नहीं। अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो मेरा भी फैसला बदल सकता है।’ उनसे यह भी पूछा गया कि क्या उस पत्रकार ने वापस बात करने की कोशिश की या माफी मांगी?
इस सवाल पर ऋद्धिमान साहा ने कहा, ‘नहीं अब तक तो मुझसे दोबारा संपर्क नहीं किया और न ही माफी मांगी।’ यह मुद्दा सामने आने पर क्या बीसीसीआई ने कोई एक्शन लिया, क्या संपर्क साधा है, आपसे पूछने की कोशिश की क्या आखिरकार यह मुद्दा क्या है? इस सवाल के जवाब में साहा ने कहा, ‘हां, बीसीसीआई ने मुझसे ईमेल और फोन दोनों के जरिए संपर्क किया है।
साहा ने बताया कि बीसीसीआई ने उनसे कहा है कि अगर कोई समस्या होती है या यदि वे उसका नाम बताते हैं तो वह मदद कर पाएगा। साहा ने कहा, ‘बीसीसीआई हमेशा से मेरे साथ है। मैंने उनसे कहा है कि मैं अभी थोड़ा देखना चाहता हूं। उसके बाद ही मैं फैसला करूंगा।’