रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया काम देख रही तदर्थ समिति ने मंगलवार को फैसला एशियन गेम्स के ट्रायल्स को लेकर बड़ा फैसला लिया। उन्होंने विनेश फोगाट (53 किलो) और बजरंग पूनिया (65 किलो) को ट्रायल्स में छूट दी। इसके बाद चारो ओर से इस फैसले की आलोचना शुरू हो गई। बजरंग और विनेश की कैटेगरी में खेलने वाले पहलवानों ने कोर्ट जाने की धमकी दी थी। इस फैसले के बाद इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने आधिकारिक बयान जारी करके ट्रायल्स में पारदर्शिता रखने की बात कही है।
एशियन गेम्स के सेलेक्शन पर IOA ने दिया बयान
आईओए ने जो रिलीज जारी की है उसमें एशियन गेम्स के लिए टीम इवेंट्स और व्यक्तिगत इवेंट्स में खिलाड़ियों के चुनाव को लेकर नियम बताए गए हैं। रेसलिंग को लेकर अलग से नियम बताए गए है। आईओए के मुताबिक, ‘एशियन गेम्स के लिए रेसलर्स का सेलेक्शन इंटरनेशनल फेडरेशन के नियमों के मुताबिक किया जाएगा। सेलेक्शन में पारदार्शिता रखी जाएगी। सेलेक्शन कमेटी के अधिकारी अनुभवी और एक्सपर्ट्स ने हाल ही सेलेक्शन के नियम जारी किए हैं ताकि 23 जुलाई 2023 से पहले नामों का चयन हो सके।’
एशियन गेम्स से पहले होगा आखिरी फैसला
इसमें आगे लिखा गया है, ‘एशियन गेम्स में एक मजबूत टीम भेजने के लिए आखिरी फैसला अभी नहीं होगा। यह फैसला एशियन गेम्स के से कुछ समय पहले लिया जाएगा। इससे खिलाड़ियों के फॉर्म, प्रदर्शन और आखिरी समय में होने वाले बदलावों का अंदाजा होगा जिसका असर सेलेक्शन पर हो सकता है।’ इस बयान से साफ जाहिर है कि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का एशियन गेम्स के लिए हांग्जो जाना अभी तय नहीं है। साथ ही साथ आईओए ने इस बयान के साथ यह इशारा भी कर दिया है कि इन दोनों कैटेगरी में एक मैच का ट्रायल हो सकता है जैसा कि पहले भी कहा गया था। हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
तदर्थ समिति ने दी थी विनेश और बजरंग को छूट
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा नियुक्त तदर्थ समिति ने एक परिपत्र में कहा कि उसने पहले ही पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा और महिलाओं की 53 किग्रा में पहलवानों का चयन कर लिया है। इसके बावजूद तीनों शैलियों में से सभी छह वजन श्रेणियों में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। तदर्थ समिति ने परिपत्र में बजरंग और विनेश का नाम नहीं लिया, लेकिन पैनल के सदस्य अशोक गर्ग ने ‘पीटीआई-भाषा’ से पुष्टि की कि दोनों पहलवानों को ट्रायल से छूट दी गई है।
गर्ग ने कहा, ‘‘ हां बजरंग और विनेश को छूट दी गयी है।’’ तदर्थ समिति ने 23 सितंबर से चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों के लिए कुश्ती टीम का चयन करने के लिए ट्रायल से चार दिन पहले यह निर्णय लिया। ग्रीको-रोमन (60किग्रा, 67किग्रा, 77किग्रा, 87किग्रा, 97किग्रा, 130किग्रा) और महिलाओं (50किग्रा, 53किग्रा, 57किग्रा, 62किग्रा, 68किग्रा, 76किग्रा) के फ्रीस्टाइल ट्रायल 22 जुलाई को होने हैं, जबकि पुरुषों (57किग्रा, 65किग्रा, 74किग्रा, 86किग्रा, 97किग्रा, 125किग्रा) के फ्रीस्टाइल ट्रायल 23 जुलाई को नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होंगे।