इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक, सात में से दो महिला पहलवानों (दोनों वयस्क) ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत दर्ज नई दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में 21 अप्रैल को दर्ज की गई है। दो अलग-अलग शिकायतों में कम से कम आठ घटनाओं का जिक्र है। इसमें टूर्नामेंट के दौरान, वार्म-अप और यहां तक ​​कि नई दिल्ली स्थित डब्ल्यूएफआई के कार्यालय में भी यौन उत्पीड़न और दुराचार की कई घटनाएं (जिनमें छेड़छाड़, अनुचित स्पर्श और शारीरिक संपर्क) शामिल हैं।

जांच के बहाने की गंदी हरकत!

रिपोर्ट के मुताबिक, जिन दो महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर नई शिकायत दर्ज कराई है, उसमें कहा गया है कि बृजभूषण ने दोनों महिला पहलवानों को गलत तरीके से छूने का प्रयास किया था। शिकायतकर्ता पहलवानों ने बताया है कि ने बृजभूषण ने उनके सांस लेने और छोड़ने के पैटर्न की जांच के बहाने पेट को और उनके स्तन को छूआ था। दो महिला पहलवानों ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर को बताया है कि बृजभूषण सिंह ने उनका मानसिक और शारीरिक शोषण किया है।

2016 और 2019 की घटना का जिक्र

शिकायतकर्ता पहलवानों ने कहा है कि बृजभूषण सिंह ने उनपर करियर में बाधा डालने का दबाव डाला था, इसलिए वह अभी तक चुप थे। अपनी शिकायत में एक महिला रेसलर ने यौन उत्पीड़न की कम से कम पांच घटनाओं का जिक्र किया है। महिला रेसलर के मुताबिक, यौन उत्पीड़न की यह घटना साल 2016 की है। महिला रेसलर ने बताया है कि 2016 में एक टूर्नामेंट के दौरान एक रेस्टोरेंट में बृजभूषण सिंह ने उनके पेट और स्तन को छूआ था। इसके बाद टेबल पर साथ बैठने के लिए भी कहा था।

अपने दफ्तर में भी की थी हरकत

अपनी शिकायत में रेसलर नंबर 1 (काल्पनिक नाम) ने कहा कि इस घटना के बाद वो अंदर से हिल गई थी और खाना खाने तक का मन नहीं हुआ था। इस तरह की घटना एक बार होकर नहीं रह गई बल्कि उसके बाद 2019 में एक अन्य टूर्नामेंट के दौरान भी बृजभूषण ने उनके स्तन और पेट को छूआ था। रेसलर 1 ने यह भी कहा है कि बृजभूषण ने इस तरह की हरकत एकबार अपने WFI कार्यालय में भी की थी। अपने कार्यालय में उन्होंने पहलवान की मर्जी के बिना कंधे और जांघ को छूआ था और फिर सांस लेने और छोड़ने छूने के पैटर्न की जांच करने के बहाने फिर से पेट और स्तन को छूआ था।

‘वॉर्म अप के दौरान अचानक मेरी जर्सी ऊपर कर दी थी’

रेसलर 1 ने बताया कि 2018 में एक अन्य टूर्नामेंट के दौरान भी बृजभूषण ने मुझे कसकर गले लगाया था और काफी देर तक मुझे छोड़ा नहीं था। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने मेरा स्तन भी छूआ था। रेसलर 1 की तरह रेसलर 2 की शिकायत भी इसी तरह की है। रेसलर 2 ने बताया है कि साल 2018 की बात है एकबार जब वह वॉर्म अप कर रही थी तो बृजभूषण ने मेरी सहमति के बिना मेरी जर्सी उठा दी थी और मेरे पेट और स्तन पर हाथ लगाकर यह कहा था कि वह जांच करना चाहता है। मैं इस घटना से सदमे में आ गई थी। रेसलर 2 ने बताया कि इसी तरह की घटना मेरे साथ अशोक रोड स्थित बृजभूषण के दफ्तर में भी हुई थी।

आपको बता दें कि इन दोनों पहलवानों ने इसी हफ्ते की शुरुआत IPC की धारा 161 के तहत दिल्ली पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है। इन आरोपों को लेकर जब बृजभूषण सिंह से उनकी प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई थी तो वह उपलब्ध नहीं थे। हालांकि इससे पहले अपने उपर लगे आरोपों को बृजभूषण ने सिरे से खारिज किया है और इसे राजनीतिक प्रतिद्वंदियों द्वारा रची गई साजिश करार दिया है।