BKU Protest in Jantar Mantar: भारतीय किसान यूनियन और खाप संगठन नौ जून को जंतर-मंतर पर धरना नहीं देंगे। किसान नेता राकेश टिकैत ने कुछ दिन पहले कुरुक्षेत्र की महापंचायत के बाद ऐलान किया था कि अगर नौ जून तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह पहलवानों के साथ जंतर-मंतर पहुंचेंगे। हालांकि अब ऐसा नहीं होगा। यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। बजरंग पूनिया ने भी रविवार को महापंचायत में किसान और खाप पंचायतों से फैसला न करने की बात कही थी।
अमित शाह से बातचीत के बाद बदला फैसला
एबीपी की खबर के मुताबिक किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘अभी इनकी (पहलवानों) बातचीत सरकार से और गृहमंत्री से चल रही है। इनके कहने पर हमने 9 जून को जंतर-मंतर पर होने वाला प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। पहलवान आने वाले दिनों में आगे जो तारीख देंगे हम उसमें उनका समर्थन जरूर करेंगे।’ बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक शनिवार देर रात अमित शाह से मिले थे। यह बैठक दो घंटे तक चली थी।
खिलाड़ी करेंगे महापंचायत
ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया अमित शाह से मुलाकात के बाद अगले दिन सोनीपत स्थित मुंडलाना पंचायत में पहुंचे थे। उन्होंने यहां किसानों और खाप पंचायतों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं आपसे अपील करता हूं कि अभी कोई फैसला नहीं लिया जाए. जल्द ही हम खिलाड़ी सभी संगठनों को एक मंच पर बुलाकर बड़ी पंचायत का आयोजन करेंगे। महापंचायत को लेकर तीन से चार दिन में फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही सभी को पंचायत के स्थान और समय के बारे में भी सूचित कर दिया जाएगा।”
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज है दो एफआईआर
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने यौन शोषण के दो मामले दर्ज किए हैं। इनमें से एक पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गई थी। वहीं दूसरा मामला अन्य महिला पहलवानों की शिकायत पर दर्ज किया गया है। तबसे दिल्ली पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। सूत्रों की मानें तो मंगलवार को बृजभूषण शरण सिंह के परिवार से पूछताछ करने दिल्ली पुलिस गोंडा पहुंची है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के घर पर और उनके साथ काम करने वाले लोगों के नाम-पते और पहचान पत्र सबूत के तौर पर जुटाए हैं।