Rahul Gandhi on Wrestlers Protest: धरने पर बैठे पहलवानों ने 23 मई को ही यह ऐलान कर दिया था कि वह और उनके समर्थक 28 मई को नई संसद के सामने महिला महापंचायत करेंगे। दिल्ली पुलिस ने ऐसा होने नहीं दिया और सभी पहलवानों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच झड़पें हुईं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके इसकी निंदा की है।

राहुल गांधी ने शेयर किया पहलवानों का वीडियो

राहुल गांधी ने धरने के दौरान हुई झड़पों का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिल्ली पुलिस पहलवानों को हिरासत में लेते हुए नजर आ रही थी। राहुल गांधी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘ ‘राज्याभिषेक पूरा हुआ – ‘अहंकारी राजा’ सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़!’ राहुल गांधी ने इस ट्वीट से प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री ने रविवार को ही नई संसद का उद्घाटन किया है।

हिरासत में लिए गए पहलवान

पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर बदतमीजी का आरोप लगाया था। साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने हिरासत में लिए जाने से पहले मीडिया से कहा था कि उनकी पत्नी को काफी चोटें आई हैं। साक्षी मलिक को बचाने के लिए सत्यव्रत ने खुद पुलिस के डंडे खाए थे। साक्षी मलिक ने ट्वीट करके लिखा, ‘कुछ चैनल ये अफ़वाह फैला रहे हैं कि साक्षी मलिक ने किसी पुलिसवाले को मारा, ये खबर सरासर झूठ है। साक्षी को बुरी तरह खींचकर Live कैमरा के सामने बस में ठूसा गया, वो दर्द में हैं। उन्हें हिरासत में डराया गया और ख़राब व्यवहार किया गया।’

बजरंग पूनिया ने रविवार सुबह ही यह कहा था कि वह शांतिपूर्वक धरना करना चाहते हैं। बजरंग के मुताबिक उनके समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था और दिल्ली आने से रोका गया। शनिवार रात को भी पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जहां विनेश फोगाट भावुक हो गई थीं। । महिला महापंचायत के लिए दिल्ली जाते हुए किसान नेता बाबा राकेश टिकैत जी के काफिले को गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल ने रोका गया है । वहां भी टकराव की स्थिति बनी हुई है। टिकैत पहले भी जंतर-मंतर पर जाकर आंदोलन को समर्थन दे चुके हैं।