विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत देश के शीर्ष पहलवानों ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। इस मुद्दे पर पहलवानों को भाजपा की महिला सांसद प्रीतम मुंडे का साथ मिला है। प्रीतम मुंडे भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं और महाराष्ट्र के बीड से सांसद हैं। पहलवानों की मांग पर बोलते हुए उन्होंने कहा है कि किसी भी महिला द्वारा की गई शिकायत पर अधिकारियों को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और जब बात महिला पहलवानों की हो तो कार्रवाई में बिल्कुल देरी नहीं होनी चाहिए।
‘जब बात महिला पहलवानों की है तो…’
प्रीतम मुंडे भाजपा की पहली सांसद हैं, जिन्होंने पहलवानों के समर्थन में बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि महिला रेसलर्स की शिकायत पर तुरंत विचार होना चाहिए। साथ ही इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को गहन जांच की तरफ अपने कदम बढ़ाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी कोई महिला इस तरह की गंभीर शिकायत करती है तो उस मामले की जांच अच्छे से होनी चाहिए।
‘शिकायत को नजरअंदाज करना गलत’
उन्होंने बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं इस बात को मानती हूं कि कोई भी कार्रवाई जांच पूरी होने के बाद ही होनी चाहिए, लेकिन यहां इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि शिकायतों को नजरअंदाज नहीं किया जाए। अगर कुछ महिला पहलवान इतना गंभीर मुद्दा उठा रही हैं तो इस पर त्वरित विचार किया जाना चाहिए।
राज ठाकरे ने भी पीएम मोदी को लिखा था खत
बता दें कि साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत कई महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है, लेकिन पहलवान अब उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कई विपक्षी पार्टियां अभी तक पहलवानों के समर्थन में आई हैं। बुधवार को एमएनएस के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी केंद्र सरकार पर इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया था। उन्होंने पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर यह मांग की थी कि इस मामले में प्रधान सेवक के रूप में त्वरित कार्रवाई का आदेश दें।