Bajrang Punia Reaction On Brij Bhushan Sharan Singh Narco Test Demand: बजरंग पूनिया ने बृजभूषण शरण सिंह की शर्त मान ली है, हालांकि भाजपा सांसद की तरह उन्होंने भी एक स्थिति जोड़ दी है। टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेता बजरंग पूनिया का कहना है कि वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं। साथ ही जिन महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, उनके कोच के भी नार्को टेस्ट कराने की मांग की है।

आज तक से बातचीत में बजरंग पूनिया ने कहा, अगर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के घोटाले गिनने हैं तो हम नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं। जिन महिला पहलवानों ने शिकायत की है, वे भी नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं। साथ ही कोच विनोद तोमर, जितेंद्र और धीरेंद्र का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए।

इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार 21 मई 2023 को फेसबुक पर लिखा कि वह नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफी टेस्ट या फिर लाइ डिडेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी शर्त है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के भी ये टेस्ट होने चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। बता दें कि पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह का नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी।

बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देश के शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत बहुत से रेसलर्स 23 अप्रैल 2023 से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना पर बैठे हैं। आंदोलन कर रहे पहलवानों ने मंगलवार 23 मई 2023 को धरना का एक महीने होने पर कैंडल मार्च निकालने का ऐलान किया है।

बजरंग पूनिया ने ऐलान करते हुए कहा, जब हमने देश के लिए मेडल जीते थे तो एयरपोर्ट से ही बोलने लग गए कि आपको उस मंत्री के पास जाना है, उस मंत्री के पास जाना है और आज जब न्याय की बारी आई है तो 27 दिन से सड़क पर बैठे हैं, कोई पूछने वाला नहीं है। जब तक न्याय नहीं मिलता डटे रहेंगे।

बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने यह भी दावा किया कि उन्हें देश ही नहीं विदेश से भी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में लिखा, कनाडा में भारत की बेटियों के समर्थन में प्रोटेस्ट।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों के धारा 164 के तहत बयान दर्ज हो चुके हैं। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह से भी पूछताछ की है।